Gonda News: रेलवे ठेकेदार पर बालू चोरी का मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Fri, 24 Nov 2023 11:40 PM IST

करनैलगंज (गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के बसहिया गज्जूपुरवा में मिट्टी खनन की जगह बालू की खुदाई करने का आरोप है। पुलिस ने खान निरीक्षक की तहरीर पर रेलवे ठेकेदार व फर्म आरपी सिंह एंड कंपनी पर चोरी व खनिज अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

खान निरीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि ग्राम बसहिया गज्जूपुरवा करनैलगंज में साधारण मिट्टी खनन के लिए आरपी सिंह एंड कंपनी को 11 हजार घन मीटर की अनुमति दी गई थी। ऐसे में सूचना मिली कि मिट्टी की अनुमति लेकर बालू खोदाई की जा रही है। मौके पर जांच की गई तो बालू खनन होते पाया गया। आनन-फानन खान निरीक्षक ने करनैलगंज पुलिस को मामले की जानकारी दी। हालांकि जांच में पता चला कि 11 हजार घन मीटर के स्थान पर 6,853 घन मीटर ही खनन किया गया था। कुल मिलाकर 405 घन मीटर बालू निकाला गया है। पुलिस ने आरपी सिंह एंड कंपनी निवासी इंदिरा नगर मुंशी पुलिया लखनऊ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जांच कराई जा रही है।

[ad_2]

Source link