Gonda News: दो गांवों में चिकनपॉक्स से 19 लोग बीमार

[ad_1]

मसकनवा (गोंडा)। जिले में चिकनपॉक्स की बीमारी तेजी से पांव पसार रही है। रुपईडीह के कमडांवा के बाद अब छपिया के माड़ा में बीमारी का प्रकोप बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परेशान हैं। बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत माड़ा के दो गांवों में 19 लोग बुखार व शरीर में दाने पड़ने से पीड़ित मिले।

सूचना पर गांव में पहुंचे स्वास्थ्य टीम के चिकित्सक डॉ. पवन पटवा ने बताया कि रितेश (2), सिद्धि (1), रामजन्म यादव (25), अंकिता (12), संजू (35) , पियूष (5), अंशिका (8), अंजू (35), साक्षी (4), आयुष (5), प्रज्ञान (3), आस्था (25), कांति (25), रामतीरथ (38), प्रिंस (8), कृष्ण (5), ऋषभ (9) रुचि (13), महिमा (12) चिकनपॉक्स से प्रभावित मिले। इनको कई दिनों से बुखार आने के साथ कमजोरी महसूस हो रही थी। प्रभावित परिवारों को पैरासिटामॉल व ओआरएस पाउडर वितरित किया गया है। टीम में डॉ. संजय कुमार, फार्मासिस्ट कमलेश श्रीवास्तव, वेद प्रकाश वर्मा, एएनएम हंसा देवी शामिल रही।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. आलोक कुमार सिंह ने बताया कि चिकनपॉक्स की बीमारी दूषित भोजन और पानी से होती है। अधिक गर्मी या ठंड में इस बीमारी के होने की आशंका बढ़ जाती है। इस बीमारी में कई दिनों तक बुखार आता रहता है। शरीर में दाने निकलने शुरू हो जाते हैं। शरीर कमजोर हो जाता है और प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है।

ऐसे करें बचाव

चिकित्सकों के मुताबिक बीमारी के दौरान खानपान का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। खुले में रखे गए खाद्य पदार्थों का सेेवन नहीं करना चाहिए। दवाइयां और वैक्सीन लगाकर इस बीमारी से बचाया जा सकता है।

———-

[ad_2]

Source link