WhatsApp पर मिलेगी PNR नंबर की जानकारी, कमाल की है यह आसान ट्रिक
[ad_1]
ट्रेन से सफर करने वाले यूजर्स अपने पीएनआर (pnr) स्टेटस और रियल- टाइम ट्रेन जर्नी डीटेल को वॉट्सऐप (WhatsApp) पर चेक कर सकते हैं। इस सर्विस को मुंबई के एक स्टार्टअप Railofy ने एक चैटबॉट तैयार किया है, जो यूजर्स को पीएनआर और यात्रा से जुड़ी दूसरी जानकारियां भी देता है। इस चैटबॉट से पीएनएआर डीटेल के लिए आपको केवल 10 अंक वाले पीएनआर नंबर को एंटर और चैटबॉट के नंबर पर सेंड करने की जरूरत है। आइए जानते हैं डीटेल।
इन स्टेप्स को करें फॉलो:
1- सबसे पहले अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में चैटबॉट के ट्रेन इंक्वायरी नंबर +91 9881193322 को सेव करें।
2- अब फोन में वॉट्सऐप ओपन करें और चैटबॉट नंबर के चैट विंडो में जाएं।
3- इसके बाद आपको चैट विंडो में अपना 10 डिजिट वाला पीएनआर नंबर एंटर करके सेंड बटन को टैप करना है।
4- मेसेज सेंड करने के बाद Railofy चैटबॉट आपको पीएनआर और ट्रेन स्टेटस की जानकारी दे देगा।
5- खास बात है कि यह चैटबॉट आपको वॉट्सऐप पर ट्रेन का रियल टाइम स्टेटस देता रहेगा।
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि यात्री अपने फोन से 139 डायल करके भी ट्रेन स्टेटस और दूसरी जानकारियां ले सकते हैं।
ऑनलाइन खाना भी कर सकते हैं ऑर्डर
ट्रेन की पैंट्री कार वाला खाना पसंद नहीं है, तो IRCTC की नई सर्विस आपके लिए ही है। अब यात्री Zoop चैटबॉट से ट्रेन में ऑनलाइन ही खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इसका तरीका भी बेहद आसान है। यहां बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी यात्रा के दौरान पसंदीदा खाना ऑनलाइन मंगा सकते हैं।
1- सबसे पहले फोन में जूप चैटबॉट का नंबर +91 7042062070 सेव करें।
2- अब वॉट्सऐप में जूप चैट विंडो ओपन करें।
3- चैट में 10 डिजिट वाला पीएनएल नंबर एंटर करें और उस स्टेशन को सेलेक्ट करें जहां आप खाना डिलिवर कराना चाहते हैं।
4- जूप चैटबॉट आप खाना ऑर्डर करने के लिए कुछ रेस्टोरेंट्स के ऑप्शन देगा। अब अपनी पसंद के रेस्टोरेंट्स के खाना ऑर्डर करें और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के प्रोसेस को पूरा करें।
(यह रिपोर्ट संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेट फीड से प्रकाशित हुई है।)
[ad_2]