Gonda News: डीएम कार्यालय में घुसा छात्रों का हुजूम, गेट पर ज्ञापन किया चस्पा
[ad_1]
{“_id”:”652d7e26dbc20d42d50be896″,”slug”:”crowd-of-students-entered-dm-office-pasted-memorandum-on-the-gate-gonda-news-c-100-1-gon1003-6080-2023-10-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gonda News: डीएम कार्यालय में घुसा छात्रों का हुजूम, गेट पर ज्ञापन किया चस्पा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Mon, 16 Oct 2023 11:47 PM IST
गोंडा। जिले में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर छात्रों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। गांधीपार्क में सुबह छात्र पंचायत के बाद दोपहर छात्रों का हुजूम डीएम को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचा। डीएम कार्यालय में उन्हें घुसने से पुलिस रोकने लगी तो छात्र नारेबाजी करते हुए वहीं बैठ गए। छात्रों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि पुलिस उन्हें रोक नहीं पाई और नाराज छात्रों का हुजूम जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रवेश कर गया। इस दौरान डीएम का डीएम का काफिला छात्रों के सामने तुरंत रवाना हो गया।
अंदोलनरत छात्रों का कहना है कि पिछले 45 दिनों से हरसंभव माध्यम से अपनी मांग रख रहे हैं। 45 से अधिक ज्ञापन अधिकारियों को सौंप चुके हैं। लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। नाराज छात्रों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने डीएम के न होने पर कार्यालय गेट पर ही ज्ञापन चस्पा कर दिया।
सुबह 10:00 बजे गांधीपार्क में छात्र पंचायत के बाद छात्रों की भारी भीड़ हाथ में तिरंगा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। छात्रों को रोकने के लिए नगर कोतवाल संजय गुप्ता और सीओ सिटी विनय कुमार सिंह दलबल के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पर जमे थे। इस दौरान आक्रोशित छात्र डीएम कार्यालय परिसर में पहुंचने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन नाराज छात्रों का हुजूम पुलिसर्मिकयों से संभल नहीं रहा था। आनन-फानन सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर को सूचना दी गई। लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट के पुराने बयानों को लेकर छात्रों ने उन्हें ज्ञापन देने से इंकार कर दिया। छात्रों की भीड़ नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय परिसर में घुसने लगी, इसी दौरान डीएम का काफिला भी वहां से रवाना हो गया। काफी देर के बाद छात्रों ने कार्यालय गेट पर ही ज्ञापन चस्पा कर दिया।
जिला प्रशासन से नहीं मिला उचित जवाब
छात्र शिवम पांडेय व चंद्रकेश्वर तिवारी ने कहा कि पूर्व में ज्ञापन को लेकर जिला प्रशासन ने कोई जवाब नहीं दिया। एडीएम सुरेश कुमार सोनी से छात्रों ने कहा कि उनकी मांग को सुनकर उसका समुचित समाधान किया जाए। एडीएम ने कहा कि उनकी बात उचित अधिकारियों के स्तर तक पहुंचाई जाएगी। छात्रों ने कहा कि उनकी मांग मंडल मुख्यालय पर विश्वविद्यालय बनाने की है।
लखनऊ कूच करने की दी चेतावनी
छात्रों ने अधिकारियों को जल्द मांग पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर लखनऊ कूच करने की चेतावनी दी है। छात्रों ने कहा कि डोमाकल्पी में जमीन चिह्नित कर विश्वविद्यालय बनाया जाए। उनका कहना है कि मंडल मुख्यालय होने के के कारण यहां विश्वविद्यालय के लिए पर्याप्त जमीन है।
[ad_2]
Source link