Gonda News: आंकड़ों की बाजीगरी पर बिफरे कमिश्नर

[ad_1]

गोंडा। मंडल मुख्यालय सभागार में बृहस्पतिवार को समीक्षा बैठक अफसरों की ओर से पेश किए आंकड़ों की बाजीगरी पर कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र बिफर उठे। उन्होंने संबंधित अफसरों को फील्ड में उतरकर काम करने को कहा। कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि अधीनस्थों पर जिम्मेदारी छोड़ने के बजाय अधिकारी खुद आंकड़ों की निगरानी करें। ताकि पात्रों को योजना का लाभ मिल सके। अगली समीक्षा बैठक में लापरवाही मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि अगर विकास कार्यों की प्रगति में कोई बाधा आ रही है तो अधिकारियों से मिलकर तत्काल समाधान कराया जाए। किसी भी दशा में कार्य बाधित नहीं होना चाहिए। उन्होंने फर्जी आंकड़ेबाजी पर रोकने के लिए वास्तविक सुधार के जरिए प्रदेश के रैंकिंग में स्थान बनाने के निर्देश दिए हैं। फीडिंग से पहले वास्तविकता जरूर जांच लें। मुख्यमंत्री डैश बोर्ड को स्वयं देखें, अधीनस्थों पर न छोड़ें। उन्होंने कहा कि धरातल पर काम से ही पात्र व्यक्तियों को सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को लाभ मिल सकेगा।

इस दौरान ऊर्जा विभाग, उद्यान विभाग, ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, ग्राम्य विकास विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की है। अपर आयुक्त (प्रशासन) राम प्रकाश, डीएम गोंडा नेहा शर्मा, डीएम बहराइच मोनिका रानी, डीएम श्रावस्ती कृतिका शर्मा और डीएम बलरामपुर अरविंद सिंह, चारों सीडीओ व मंडलीय अधिकारी समेत अन्य अफसर बैठक में मौजूद रहे हैं।

[ad_2]

Source link