Gonda News: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 131 परीक्षा केंद्रों की अंतरिम सूची जारी
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 24 Nov 2023 11:41 PM IST
गोंडा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को लेकर केंद्रों की अंतरिम सूची जारी कर दी गई है। 28 नवंबर तक परीक्षा केंद्रों को लेकर दावे आपत्तियां ली जाएगीं। इसके निस्तारण के बाद नए सिरे से फाइनल सूची जारी होगी। ताकि मानक के विपरीत परीक्षा केंद्रों न बनाए जा सकें।
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के लगभग 92 हजार विद्यार्थियों की परीक्षा कराने के लिए 131 परीक्षा केंद्रों की अंतरिम सूची जारी की है। इन परीक्षा केंद्रों पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के लगभग पांच सौ विद्यालयों के विद्यार्थियों की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा कराई जानी हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 28 नवंबर तक आमजनों से लेकर कोई भी अपनी आपत्ति व दावे को लेकर कार्यालय में अपनी शिकायतें दर्ज करा सकता है। इसके बाद सभी शिकायतों का निस्तारण कराया जाएगा। तहसीलों के माध्यम से बोर्ड परीक्षा केंद्रों का सत्यापन कराया गया था। एसडीएम की अगुवाई में भौतिक संसाधनों को देखते हुए अंतरिम सूची जारी की गई है। डीआईओएस ने बताया कि अंतरिम सूची के बाद जल्द फाइनल सूची जारी की जाएगी।
35 नए विद्यालय बनाए गए परीक्षा केंद्र
अधिकारियों ने बताया कि इस बार 35 नए विद्यालयों को बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, सात राजकीय हाईस्कूलों को केंद्र बनाया गया है। यहां सीसीटीवी कैमरे समेत कई अन्य इंतजाम नहीं हैं, जिन्हें परीक्षा से पहले हर हाल में पूरे करने होंगे। पिछले साल 143 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी। जबकि इस बार 12 परीक्षा केंद्र कम हो गए हैं। कुल 131 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने की अंतरिम सूची जारी की गई है।
[ad_2]
Source link