Gonda News: मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली

[ad_1]

गोंडा के परसपुर में मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी को ले जाते पुलिसकर्मी।

परसपुर/गोंडा। एसओजी और परसपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की देर शाम तकरीबन साढ़े सात बजे भौरीगंज चरसड़ी मोड़ तटबंध के पास मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबंदी की तो वह फायरिंग करने लगा। जवाबी फायरिंग में बाएं पैर में गोली लगते ही वह गिर पड़ा। जिसे टीम ने दबोच लिया। वह गोकशी का आरोपी है। पिछले दो माह से फरार चल रहा था। एसपी ने उसपर 25 हजार रुपये का इनामी घोषित किया था। अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया था। आरोपी काे पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि थाना परसपुर क्षेत्र के मरचौर गांव के पास दो माह पहले प्रतिबंधित पशु को काटने के आरोप में असगर अली निवासी वृंदावन बहेरवा खैरा के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था। उसपर एसपी ने 25 हजार रुपये का इनामी घोषित किया था।

उसकी तलाश में एसओजी प्रभारी सर्वजीत गुप्ता, साइबर सेल के प्रभारी सादाब आलम व परसपुर थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय की टीम को लगाया गया था। शुक्रवार की देर शाम तकरीबन साढ़े सात बजे एक सूचना के आधार पर परसपुर के भौरीगंज चरसड़ी मोड़ तटबंध के पास उसकी घेराबंदी की गई तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। जवाबी फायरिंग में उसके बाएं पैर में गोली लगी। उसे सीएचसी परसपुर लाया गया। जहां से पुलिस अभिरक्षा में उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

एएसपी ने बताया कि मौके पर 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस व दो खोखा बरामद हुआ है। आरोपी असगर के खिलाफ थाना परसपुर में जानलेवा हमले समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

[ad_2]

Source link