Gonda News: सड़क हादसे में महिला व एक अन्य की मौत

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Fri, 24 Nov 2023 11:47 PM IST

उमरी बेगमगंज/बालपुर (गोंडा)। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसाें में एक महिला समेत दो लाेगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना उमरी बेगमगंज क्षेत्र के सोनौली मोहम्मदपुर गांव निवासी प्रमिला सिंह (50) अपने नाती देवांश (18) के साथ बृहस्पतिवार की शाम बाइक से खरीदारी करने उमरी बाजार आई थी। रात में दोनों घर वापस लौट रहे थे, उमरी तटबंध चौराहे के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी बेलसर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने प्रमिला सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि देवांश का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज संजीव वर्मा ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है, मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बताया कि युवक हेलमेट नहीं लगाए था।

दूसरी घटना में कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के गोंडा-लखनऊ मार्ग पर चौरी चौराहे के पास बृहस्पतिवार की देर शाम रोडबेज बस की टक्कर से त्रिलोकी (59) निवासी सिवान बिहार की मौत हो गई। चौकी प्रभारी बालपुर आलोक कुमार राव ने बताया कि त्रिलोकी एक चीनी मिल में मजूदरी करता था। कुछ दिन पहले वह अपने घर सिवान गया था। बृहस्पतिवार को ट्रेन से वापस लौटा था। बस से चौरी चौराहे पर उतरकर सड़क पार कर रहा था तभी रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी।

[ad_2]

Source link