Gonda: बच्चों को लेकर जा रही वैन में बस ने पीछे से मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर पलटी
[ad_1]
हादसे के बाद खड़ी वैन।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
गोंडा जिले की कोतवाली करनैलगंज के गोंडा-लखनऊ मार्ग पर स्थित रेरुवा गांव के समीप घिवपुरवा मोड़ के पास मंगलवार की दोपहर स्कूली बच्चों को ला रही वैन को रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन में सवार तीन बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। जबकि चार बच्चे बाल-बाल बच गए। वैन में कुल सात बच्चे सवार थे। घायल तीन बच्चों को बालपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्र के परसा गोड़री गांव में स्थित हरिकृष्ण ओझा पब्लिक स्कूल से मंगलवार की दोपहर छुट्टी होने के बाद बच्चों को लेकर घर छोड़ने जा रही वैन गोंडा-लखनऊ मार्ग पर रेरुवा गांव के समीप घिवपुर मोड़ पर पहुंची थी कि तभी लखनऊ की ओर से आर रही बाराबंकी डिपो की रोडवेज बस ने पीछे से वैन में टक्कर मार दी। जिससे वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। वैन पलटती देख आसपास के लोग दौड़े और वैन में फंसे बच्चों को किसी तरह से बाहर निकाला गया।
ये भी पढ़ें – राम मंदिर की खास बात: एक साथ डेढ़ लाख श्रद्धालु कर सकेंगे परिक्रमा… और ये खूबी तो किसी मंदिर में नहीं
ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव: यूपी में 2009 वाला जादू फिर दोहराना चाहती है कांग्रेस, सूबे की 21 सीटों पर खास फोकस
इस हादसे में वैन में सवार घिवपुरवा की रहने वाली कक्षा एक की छात्रा मुस्कान (7), दूसरी के छात्र शाकिर (8) व नर्सरी के छात्र रुद्र शुक्ला (5) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को एम्बुलेंस से बालपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
चौकी प्रभारी विनय पांडेय ने बताया कि वैन में कुल सात बच्चे सवार थे, जिनमे से चार बच्चे सुरक्षित हैं। बस चालक व परिचालक को हिरासत में लिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। हरिकृष्ण ओझा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश ओझा ने बताया कि वैन स्कूल में नहीं लगी है, उनकी अपनी वैन है। गर्मी अधिक होने के बाद बच्चों को वैन से घर भेजा गया था। मगर हादसा हो गया। तीनों बच्चों की हालत में सुधार है।
सहायक संभागीय प्रवर्तन अधिकारी शैलेंद्र तिवारी का कहना है कि गोंडा-लखनऊ मार्ग पर हादसे में स्कूली तीन बच्चों के घायल होने की सूचना मिली है। वैन के दस्तावेज की जांच की गई है। सभी दस्तावेज दुरुस्त हैं। मगर स्कूली वाहन में वैन का पंजीयन नहीं है इसलिए स्कूली बच्चों को वैन से नहीं लाना चाहिए था। स्कूल प्रबंधन को हिदायत दी जाएगी।
[ad_2]
Source link