Gonda News: बुलडोजर की धमक से कांपे भाजपाई

[ad_1]

गोंडा। योगी सरकार में जिस बुलडोजर का हवाला देकर विरोधियों पर तंज कसा जाता था, वही बुलडोजर जब भाजपा कार्यकर्ताओं का अतिक्रमण ढहाने पहुंचा तो वह कांप उठे। इसे लेकर गुरुवार देर रात तक गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के आवास के सामने ड्रामा चलता रहा। बूथ अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता जमीन पर लेटकर प्रदर्शन करने लगे।

दरअसल मनकापुर के सोठिया गांव में भाजपा के सत्यप्रकाश पांडेय काफी समय से सरकारी तालाब की भूमि पर काबिज थे। शिकायत मिलने पर एसडीएम आकाश सिंह ने बृहस्पतिवार को राजस्व टीम के साथ पहुंचकर अतिक्रमण हटवा दिया। जिस पर बूथ अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय, भाजपा कार्यकर्ता जग नारायण सिंह देर रात गोंडा सांसद के मनकापुर आवास के बाहर जमीन पर लेटकर प्रदर्शन करने लगे। उनके साथ राम गोपाल सिंह, दयाल सिंह, देव प्रकाश पांडेय, देवांश, गोपी, अत्तू पांडेय, राजन व पेशकार भी धरने में शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ग्राम सोठिया के प्रधान झिन्नू पांडेय व बनकसिया के प्रधान प्रतिनिधि पप्पू सिंह व लेखपाल स्नेहलता ने झूठी शिकायत की है। हालांकि सोठिया के ग्राम प्रधान झिन्नू पांडेय व बनकसिया के प्रधान प्रतिनिधि पप्पू सिंह का कहना है कि उन्होंने कोई शिकायत नहीं की है। आरोप निराधार है। सांसद प्रतिनिधि हरीश पांडेय ने प्रदर्शनकारियों समझाकर धरना समाप्त कराया।

सोठिया के प्रमोद पांडेय, राकेश पांडेय, सुशील यादव, जयप्रकाश यादव आदि ने मामले में मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री को पत्र देकर लेखपाल स्नेहलता की शिकायत की है। लेखपाल स्नेहलता का कहना है कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है।

एसडीएम मनकापुर आकाश सिंह ने बताया कि तालाब के खाते की सुरक्षित भूमि गाटा संख्या-663 रकबा-0.5140 हेक्टेयर पर अवैध कब्जे की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी। मैंने राजस्व टीम के साथ अपने सामने सीमांकन कराकर जमीन से अवैध कब्जा हटवा दिया।

[ad_2]

Source link