Gonda News: बीज लेने उमड़ पड़े किसान, बुलाई गई पुलिस
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 10 Nov 2023 12:01 AM IST
गोंडा के राजकीय कृषि बीज गोदाम मुजेहना में किसानों को आश्वासन देते गोदाम प्रभारी।
धानेपुर (गोंडा)। राजकीय कृषि बीज भंडार मुजेहना की ओर से बृहस्पतिवार को विकास खंड परिसर में तिलहन व दलहन के बीज का मिनी किट पुलिस की मौजूदगी में किसानों को वितरित किया गया। किट लेने के लिए सुबह 10 बजे से ही काफी संख्या में किसानों की भीड़ बीज गोदाम पर उमड़ पड़ी।
सभी लोग पहले बीज लेने की होड़ में थे। इस बीच पुलिस बुलाई गई। जिसके बाद बीज का वितरण शुरू हुआ। कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भारत भूषण वर्मा ने किसानों को किट प्रदान की। गोदाम प्रभारी धर्मचंद्र वर्मा ने बताया कि किसानों के लिए दो प्रकार की किट आई है। जिसमें एक टिकट में दो किलो सरसों व दूसरे किट में आठ किलो मसूर है। किसान अपनी आवश्यकता अनुसार कोई भी एक किट ले सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद पांडेय ने किया।
एडीओ (एजी) रामप्रकाश तिवारी ने बताया कि पहले पांच सौ किसानों को नि:शुल्क बीज वितरण किया जाना था। इसे बढ़ाकर अब 800 कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को 300 किसानों को बीज का मिनी किट दिया गया। क्रांतिवीर सिंह, श्यामधर द्विवेदी, विभोर मणि त्रिपाठी, विनोद सिंह, अजय मिश्र, गुरदास शर्मा मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link