Gonda News: दुकानदान को नशीला केमिकल सुंघाकर उड़ाए 60 हजार
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 13 Jul 2023 11:23 PM IST
नवाबगंज (गोंडा)। थाना नवाबगंज क्षेत्र के रामापुर भगाही गांव में बुधवार की देर शाम खाद खरीदने के बहाने आया एक युवक ने दुकानदार को नशीला केमिकल सुंघा दिया। दुकानदार के अचेत होते ही दुकान में रखी साठ हजार रुपये नगदी व एक लाख रुपये भरा चेक, आधार कार्ड, पैन कार्ड लेकर फरार हो गया। मामले में थाने पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव निवासी जय भगत सिंह ने बताया कि गांव के समीप ही उसकी खाद की दुकान कस्बा है। जिसे पिता देवनराय सिंह चलाते हैं। बुधवार की देर शाम पिता दुकान पर थे। उसी समय खाद लेने के बहाने एक व्यक्ति दुकान पर आया और पिता को बातचीत में फंसाकर नशीला केमिकल सुंघा दिया। जिससे वह अचेत हो गए। पिता को जब होश आया तो उन्हें जालसाजी की जानकारी हुई। चौकी प्रभारी कोल्हमपुर रविन्द्र कुमार रमन ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link