Gonda News: सीएमओ व स्वास्थ्यकर्मियों में तीखी झड़प
[ad_1]
गोंडा के महिला अस्पताल में सीएमओ व फार्मासिस्टों के बीच सुलह समझौता कराने का प्रयास करते एडी हे
गोंडा। जिला महिला अस्पताल के सीएमएस के चैंबर में शुक्रवार सुबह जमकर हंगामा हुआ। मध्यस्थता कराने गए सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच तीखी झड़प हुई। सीएमओ को अपशब्द बोलते हुए दर्जनों आक्रोशित स्वास्थ्यकर्मी में घुस गए। अपर निदेशक ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
महिला अस्पताल में लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट व अन्य पैरामेडिकल कर्मी अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. एचडी अग्रवाल पर अभद्रता करने का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गए। कर्मियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने के लिए सुबह दस बजे एडी डॉ. एचडी अग्रवाल व सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा महिला अस्पताल पहुंचे। सीएमएस के बंद चैंबर में मध्यस्थता बैठक चल रही थी, तभी सीएमओ के किसी बात को लेकर फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सालिकराम त्रिपाठी भड़क गए। सीएमओ और अध्यक्ष के बीच तीखी झड़प शुरू हो गई।
इससे धरने पर बैठे स्वास्थ्यकर्मी भी चैंबर में घुस गए और हंगामा करने लगे। आरोप है कि कर्मचारियों ने सीएमओ के साथ अभद्रता की। मामले को बढ़ता देख एडी ने मोर्चा संभाला और सीएमओ को वहां दूसरे कमरे में ले गए।
यह था मामला
बृहस्पतिवार को एडी हेल्थ महिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। आरोप है कि डॉक्टर और कर्मियों का हस्ताक्षर रजिस्टर चेक करते समय लैब टेक्नीशियन अवधेश सत्संगी को पंखा बंद करने को कहते समय एडी ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। जो एलटी को नागवार गुजरी और वे शुक्रवार को अन्य कर्मियों के साथ सीएमएस कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए।
कर्मियों ने की अभद्रता
वरिष्ठ अधिकारियों के सामने कर्मियों ने अभद्रता की है। पहले भी वे लोग अधिकारियों के साथ बदसलूकी कर चुके हैं। राजनीतिक रसूख के चलते अधिकारियों का सम्मान न करने वालों को सजा भगवान देगा।
– डॉ. रश्मि वर्मा, सीएमओ
सुलह-समझौता करवाकर शांत कराया मामला
हमने एलटी अवधेश सत्संगी से मर्यादित भाषा में पंखा बंद करने को बोला था। उन्हें अगर कुछ बुरा लगा तो उसको परिवार की तरह आपस में समझा बुझाकर मामला शांत करवा दिया गया है। कुछ लोगों ने अभद्रता की है, जिनको चिन्हित किया जाएगा।
– डॉ. एचडी अग्रवाल, एडी (हेल्थ)
[ad_2]
Source link