Gonda News: सांड़ के हमले से टूटा रेलवे गेट, दो घंटे तक लगा जाम

[ad_1]

गोंडा के मनकापुर-नवाबगंज मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग का गेट टूटने से लगा जाम।

मनकापुर (गोंडा)। रेलवे क्रॉसिंग का गेट टूट जाने से चारों तरफ मार्गों पर जाम लग गया। जिसमें लोग दो घंटे तक फंसे रहे। सूचना पर पहुंचे रेलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद दूसरा गेट लगाया। इस दौरान ट्रेनों को काशन देकर पास कराया गया।

मनकापुर-नवाबगंज सड़क मार्ग पर स्थित 245 एसपीएल रेलवे क्राॅसिंग पर लगा बैरियर गेट बृहस्पतिवार की सुबह सांड़ के हमले से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे गोंडा, नवाबगंज, रेहरा, उतरौला, सादुल्लानगर, मसकनवा आदि मार्ग का आवागमन बाधित हो गया। इस क्राॅसिंग से जुड़े चारों मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

स्कूली छात्र, राहगीर, अधिकारी-कर्मचारी, दो पहिया-चार पहिया व भारी वाह घंटों फंसे रहे। इसी दौरान दो ट्रेनें भी आउटर पर खड़ीं होकर प्रतीक्षारत रहीं। गेटमैन ने धीमी गति से राप्तीसागर एक्सप्रेस व आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन को काशन देकर पास कराया। इसी बीच गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह का भी वाहन जाम में फंस गया। वह भी वाहन में बैठे रास्ता खुलने का इंतजार करते रहे। रेलकर्मियों ने लगभग दो घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद गेट को सही किया तब आवागमन बहाल हो पाया। संवाद

[ad_2]

Source link