Gonda News: बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 01 Oct 2023 10:24 PM IST
गोंडा। बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गैजड़ा निवासी सुखराम ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि शनिवार शाम उसके पिता चिंतामणि (65) पक्की सड़क मार्ग से पैदल झिलाही बाजार जा रहे थे। इसी बीच पीछे से अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे उनका सिर फट गया और दाहिना पैर टूट गया। उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इंस्पेक्टर प्रबोध कुमार ने बताया कि सुखराम के बेटे ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। जांच कराई जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
[ad_2]
Source link