Gonda News: डेंगू का कहर जारी, दौ और मौतें

[ad_1]

गोंडा के हलधरमऊ में खून की जांच के लिए नमूना लेती स्वास्थ्य टीम। 

गोंडा। वायरल बुखार के बढ़ते प्रकोप के बीच डेंगू भी कहर बरपा रहा है। डेंगू संक्रमितों की मौतें हो रही हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसको झुठलाने में जुटा है। बुधवार देर शाम मजदूर सहित दो डेंगू संक्रमितों की मौत हो गई। इससे पहले भी दो लोगों की मौत के मामले आ चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू से किसी भी मौत नहीं हुई है।

शहर के फैजाबाद रोड सरताजनगर निवासी मजदूर असगर अली (55) को 10 अक्तूबर को तेज बुखार हुआ। दुखहरणनाथ मंदिर के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में डेंगू पॉजिटिव निकला। इलाज के दौरान बुधवार देर शाम उसकी मौत हो गई। वहीं, छपिया के खजुरी निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य टीबी सिंह के पुत्र राजीव सिंह (56) की डेंगू संक्रमण के कारण लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

जिले में तेजी से डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। सर्वाधिक मामले करनैलगंज तहसील में आ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज से लेकर निजी अस्पतालों तक में डेंगू के लक्षण वाले मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। जांच केंद्रों पर भी सीबीसी व एलाइजा जांच करवाने वालों का तांता लगा रहता है।

जिला मलेरिया अधिकारी एसजेडए जैदी ने बताया कि जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है। लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है।

बेलसर और परसपुर में डेंगू के सात मरीज मिले

बेलसर/परसपुर (गोंडा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर में बुखार के मरीजों की जांच किए जाने पर दो की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सीएचसी अधीक्षक सतपाल सोनकर ने बताया कि सीएचसी पर 35 लोगों की जांच की गई, जिसमें दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमितों को दवा देकर घर भेज दिया गया। सीएचसी पर डेंगू के लिए दस बेड रिजर्व किए गए हैं। वहीं, परसपुर सीएचसी क्षेत्र में डेंगू के पांच मरीज मिले हैं। संवाद

निजी अस्पताल के केसों की नहीं होती गणना

सरकारी अस्पतालों के अलावा बड़ी संख्या में निजी अस्पतालों में डेंगू के लक्षण वाले मरीज भर्ती हो रहे हैं। जांच में डेंगू पॉजिटिव आने के बाद भी संक्रमितों की संख्या सरकारी आकड़ों में नहीं जुड़ता है। इसी कारण निजी अस्पतालों में हुईं डेंगू संक्रमितों की मौतों की जानकारी भी सीएमओ दफ्तर तक नहीं पहुंचती। संचारी रोग के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ. सीके वर्मा को डेंगू मरीजों की संख्या तक की जानकारी नहीं है।

हलधरमऊ में किया छिड़काव

फार्मासिस्ट सद्दाम हुसैन की डेंगू संक्रमण से मौत के बाद बृहस्पतिवार को हलधरमऊ सीएचसी की टीम ने फार्मासिस्ट के गांव हलधरमऊ पहुंची। गांव में शिविर लगाकर लोगों के खून का नमूना लिया और फाॅगिंग करवाई गई।

ये हैं डेंगू के लिए अतिसंवेदनशील क्षेत्र

जिले के उमरी बेगमगंज, एैली परसौली, धरमैया, नरदा, निश्चित पुरवा, अभईपुर, मरचौर, नारायणपुर जयसिंह, बरदौलीडीहा, आनंदपुर पूरे कल्पी, दुल्लापुर, डेहरास,परसपुर चौक बाजार, अकोहरी, भिखारीपुर, धाना तेवारी, हाजी मेंहदी हसन कालोनी परसपुर, चौहानपुरवा सेमरी कला आदि स्थान स्वास्थ्य विभाग अतिसंवदेनशील क्षेत्र के रूप में चयनित कर निरोधात्मक कार्रवाई कर रहा है।

[ad_2]

Source link