Gonda News: सराफा दुकान में सेंधमारी, लाखों के आभूषण चोरी
[ad_1]
गोंडा में करनैलगंज के धौरहरा चौराहे पर ज्वैलर्स की दुकान में चोरी के बाद जांच करता डाग स्क्वायड
करनैलगंज (गोंडा)। चोरों ने बुधवार की रात कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम धौरहरा चौराहे पर एक सराफा की दुकान में पीछे से दीवार काटकर 100 ग्राम सोना और पांच किलो चांदी से बने जेवरात आदि चोरी कर लिया। जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है।
धौरहरा चौराहे पर करनैलगंज नगर के गुड़ाही बाजार मोहल्ला निवासी कृष्ण गोपाल सोनी की सराफा की दुकान है। बुधवार को वह दुकान बंद करके घर आए। बृहस्पतिवार सुबह जानकारी हुई कि उसकी दुकान में चोरी हो गई है। दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के पीछे से उसके दीवार में सेंध लगी हुई थी और उसके दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। व्यापारी ने बताया कि दुकान में रखा 100 ग्राम सोने व पांच किलो चांदी से बने जेवरात गायब थे।
मौके पर पहुंचे कोतवाल चितवन कुमार, इंस्पेक्टर अपराध गोविंद कुमार सहित पुलिस ने जांच शुरू की। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। करीब चार घंटे तक टीम जांच पड़ताल करती रही मगर घटना का किसी भी प्रकार से खुलासा नहीं हो सका। कोतवाल चितवन कुमार ने बताया कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
शटर काटकर नकदी व सामान चोरी
कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम चकरौत में गन्ना कांटा के बगल करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर एक किराने की दुकान में चोरों ने शटर काटकर चोरी की। जिसमें करीब आठ हजार रुपये नकदी व दुकान में रखा सामान चोरी कर ले गए। यहां तक कि सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुंचाया। व्यापारी आलोक श्रीवास्तव कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल चितवन कुमार का कहना है कि मामला जानकारी में नहीं है।
[ad_2]
Source link