गोंडा: मानसिक रूप से बीमार युवक को घेरकर डंडों से पीटा, वीडिया वायरल होने पर केस दर्ज, एक गिरफ्तार

[ad_1]

मनकापुर में मानसिक रूप से बीमार युवक की पिटाई करते दबंग।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


गोंडा जिले की कोतवाली मनकापुर क्षेत्र के रहने वाले मानसिक रूप से बीमार युवक की डंडे से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर एक को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे की तलाश की जा रही है।

मनकापुर के प्रभारी कोतवाल प्रबोध कुमार ने बताया कि नगर के राजेंद्रनगर निवासी आशीष गुप्ता (25) कुछ वर्षों से मानसिक रूप से बीमार हैं। वह अक्सर लोगों के साथ अभद्रता करता रहता था। मंगलवार को उसने भगत सिंह नगर चौक बाजार स्थित कपड़ा व्यवसायी राकेश अरोड़ा की दुकान पर जाकर अभद्रता की।

ये भी पढ़ें – अयोध्या: राम मंदिर आंदोलन के नायकों को मिलेगा अमरत्व, दस्तावेजों में दर्ज करने की हो रही है तैयारी

ये भी पढ़ें – क्रिकेट विश्वकप: लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला, टीमों का शिड्यूल जारी

व्यवसायी ने अपने बेटे अंकित अरोड़ा व दुकान पर काम करने वाले विक्की पटवा निवासी आजाद नगर मनकापुर से आशीष को पकड़कर कोतवाली ले जाने को कहा। इसी बीच आशीष वहां से भागकर मिर्जापुर गांव के समीप बाईपास मार्ग पर पहुंच गया। अंकित और विक्की ने पीछा करके वहां उसे पकड़ लिया। दोनों ने मिलकर डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी।

इसी बीच किसी ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। प्रभारी कोतवाल ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर दोनों आरोपियों की पहचान करने के बाद एक आरोपी विक्की पटवा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी अंकित अरोड़ा की तलाश की जा रही है। 

[ad_2]

Source link