Gonda News: ट्रक की टक्कर से गोंडा के युवक की मौत

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Wed, 31 May 2023 11:15 PM IST

बाराबंकी। रामनगर कोतवाली क्षेत्र में केसरीपुर बाईपास पर बुधवार को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया। दूसरे का इलाज चल रहा है।

गोंडा के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बेलिया गांव निवासी सुनील कुमार (22) व प्रदीप कुमार (23) बुधवार को बाइक से लखनऊ जा रहे थे। रामनगर कोतवाली क्षेत्र में केसरीपुर बाईपास पर हाईवे किनारे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गई। सूचना पर गोंडा से पहुंचे सुनील के परिजन पोस्टमार्टम हाउस में बिलखते रहे। इंस्पेक्टर रामनगर एसएन सिंह ने बताया कि ट्रक की रफ्तार तेज होने से हादसा हुआ है। मृतक के मौसेरे भाई अनिल ने बताया कि सुनील वॉल पुट्टी का काम करने लखनऊ जा रहा था। वह हेलमेट लगाए था।

[ad_2]

Source link