Gonda News: पूर्व विधायक रायचंदानी से विवाद में डॉ. रश्मि का तबादला

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sun, 03 Sep 2023 10:59 PM IST

गोंडा। पूर्व विधायक तुलसीदास रायचंदानी पर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराना जिला महिला अस्पताल की ईएमओ डॉ. रश्मि शर्मा पर भारी पड़ गया। मामले की जांच कराए बिना ही डॉ. रश्मि का स्थानांतरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधरमऊ कर दिया गया।

पूर्व विधायक तुलसीदास रायचंदानी व डॉ. रश्मि शर्मा के बीच पिछले दिनों विवाद हुआ था। डॉ. रश्मि ने पूर्व विधायक के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर देकर सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने व जान-बूझकर अपमान करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था।

पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर डॉ. रश्मि पर वसूली व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। दूसरी ओर 30 अगस्त को करनैलगंज के पाल्हापुर में दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पूर्व विधायक ने प्रकरण उठाया था।मुख्यमंत्री ने कमिश्नर और डीएम को मामले की जांच के आदेश दिए थे। अपर निदेशक डॉ. एचडी अग्रवाल ने बताया कि डॉ. रश्मि शर्मा का स्थानांतरण कर दिया गया है। जांच के लिए टीम गठित की गई है, रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link