Gonda News: स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगी एक्सप्रेस व मेमू की सौगात
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 28 Jul 2023 10:51 PM IST
गोंडा। मंडलवासियों के लिए खुशखबरी है। आगामी 15 अगस्त से दो ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से वाया गोंडा होकर दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर पूर्ण वातानुकूलित ट्रेन और गोरखपुर से वाया गोंडा होते हुए बादशाहनगर तक मेमू ट्रेन चलाने की योजना तैयार की है। ये दोनों ट्रेनें चलने से देवीपाटन मंडल की करीब एक करोड़ आबादी को सीधे तौर से फायदा मिलेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक बहुप्रतीक्षित मेमू ट्रेन की मांग पूरी करने के साथ ही एक और अतिरिक्त ट्रेन चलाने की कवायद तेज कर दी गई है। राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर गोरखपुर से गोंडा होकर नई दिल्ली के बीच ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही रेलवे प्रशासन 15 अगस्त से दोनों ट्रेनों का संचालन शुरू कर देगा। राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर चलने वाली ट्रेन गोरखपुर से शाम 07:00 बजे चलकर रात 09:00 बजे गोंडा पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 08:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन पूर्ण रूप से वातानुकूलित होगी। इसके साथ ही देवीपाटन मंडलवासियों की बहुप्रतीक्षित मेमू ट्रेन के संचालन की मांग पूरी होने की संभावना है। अधिकारियों के मुताबिक मेमू ट्रेन गोरखपुर से गोंडा होकर बादशाह नगर तक चलेगी। इस ट्रेन का सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर ठहराव होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार का कहना है कि रेलवे बोर्ड के पास प्रस्ताव भेजा गया है। बोर्ड के निर्देशानुसार ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
[ad_2]
Source link