Gonda News: दिन में रेकी, रात में करते थे पशुओं की चोरी

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Thu, 13 Jul 2023 11:18 PM IST

परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र में घूमकर छुट्टा मवेशियों की चोरी करने और उसे गैर प्रांतों में तस्करों के हाथों बेचने वाले गिरोह के एक आरोपी को स्कॉर्पियो वाहन की बरामदगी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय रवाना किया है।

प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात एसआई प्रशांत गुप्ता ने सिपाहियों अजय राय, सभाजीत सिंह व प्रवीण कुमार के साथ दबिश देकर एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया। अंधेरे का लाभ उठा कर तीन लोग भागने में सफल रहे। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम हयातउल्ला बताया।

उसने कुबूल किया कि तीनों लोगों के साथ वाहन से घूम कर रेकी करते हैं। रात में मवेशियों की चोरी करते थे। मजदूरों की सहायता से दिन में मवेशियों को इकट्ठा कर बांध देते थे और रात में वाहन मंगवाकर मवेशियों को बिहार व पश्चिमी बंगाल में बेच देते हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हयातउल्ला व रफीक निवासी न्योरी कटका अंबेडकरनगर, शहबाज व सरफराज निवासी खजुरिया अतरौलिया आजमगढ़ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

[ad_2]

Source link