Gonda News: अधिवक्ताओं ने सेवानिवृत्त जिला जज को दी भावभीनी विदाई
[ad_1]
गोंडा। जिला जज के सेवानिवृत्त होने पर सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित समारोह में वकीलों ने भावभीनी विदाई दी।
मंगलवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेंद्र मणि त्रिपाठी को फूल माला पहनाकर, गौतम बुद्ध, भगवान श्रीराम व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। समारोह में वक्ताओं ने जिला जज के कार्यकाल की सराहना की और बताया कि किस तरह से उनके कार्यकाल में बार व बेंच के बीच समन्वय बनाकर कार्य हुआ। कार्यक्रम में अपर जिला जज-प्रथम पूजा सिंह, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संगमलाल द्विवेदी व महामंत्री दिनेश नरायन पांडेय, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी व महामंत्री चंद्रमणि तिवारी, सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष उपेंद्र कुमार मिश्र, गंगा प्रसाद मिश्र, आदि मौजूद रहे।
इससे पूर्व विशेष लोक अभियोजक (एनडीपीएस एक्ट) अनुपम शुक्ला, अधिवक्ता राम प्रताप मिश्रा, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महराज कुमार श्रीवास्तव, केके पांडेय, बृजेश मिश्रा आदि ने जिला जज को बजरंगबली, अंगवस्त्र व राधा कृष्ण का चित्र भेंटकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।
[ad_2]
Source link