Gonda News: नहर में गिरी बाइक, युवक की मौत

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sun, 03 Sep 2023 10:59 PM IST

गोंडा। वजीरगंज थाना क्षेत्र में परसहना गांव के पास शनिवार रात मनकापुर से अंबेडकरनगर लौट रहे दो युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर सरयू नहर में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

अंबेडकरनगर के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के अमोघा गांव निवासी सुभाष (30) अपने गांव के रहने वाले साथी पवन गिरि (28) के साथ शनिवार सुबह बाइक से मनकापुर रिश्तेदारी में गए थे। रात साढ़े आठ बजे दोनों बाइक से मनकापुर से घर लौट रहे थे। वजीरगंज थाना क्षेत्र में परसहना गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सहाना पुलिया से टकराकर सरयू नहर में गिर गई। इससे सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी पवन गिरि गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पवन को सीएचसी वजीरगंज पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से सुभाष की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

[ad_2]

Source link