Gonda News: रैली निकालकर दिया स्वस्थ रहने का संदेश
[ad_1]
गोंडा में साइकिल रैली निकालते माड़वाड़ी युवा मंच के लोग। -संवाद
गोंडा। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच व मारवाड़ी महिला मंडल की ओर से रविवार को साइकिल रैली निकालकर फिट इंडिया का संदेश दिया गया। शहर के रामजानकी धर्मशाला से मारवाड़ी युवाओं व श्रीराम पब्लिक स्कूल, गीता इंटरनेशनल स्कूल, फातिमा स्कूल के बच्चों ने रैली की शुरुआत की। एसडीएम विनोद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली रानी बाजार से निकलकर अग्रसेन चौराहा, झूलेलाल चौराहा, गुरुनानक चौराहा, गुड्डूमल चौराहा, पटेल नगर होते हुए फिर धर्मशाला पहुंची। रैली में शामिल बच्चों में से चार को लकी ड्रा से साइकिल दी गई। जिसमें मारवाड़ी समाज से अथर्व गर्ग, श्रीराम पब्लिक स्कूल से वंश चौरसिया, फातिमा स्कूल से राशी गुप्ता व गीता इंटरनेशनल स्कूल से कृष्णा शामिल हैं। इस अवसर पर नारायण मित्तल, मुकेश अग्रवाल, अंकित गर्ग, समीर बंसल, रवि रस्तोगी, रितेश अग्रवाल, आरपी तोमर, विकास जैन, मुकेश नहरिया, अमित गर्ग, राजेश अग्रवाल मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link