Gonda News: मुसीबत बने सरकारी मालखाने में जमा दो हजार के नोट
[ad_1]
गोंडा। पुलिस मालखाने में जमा दो हजार रुपये के नोट अफसरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। अभी तक रिजर्व बैंक या शासन स्तर से ऐसे नोटों को बैंकों में जमा कराने के लिए कोई निर्देश नहीं मिले हैं। पिछली बार साल 2017 में हुए नोटबंदी के समय भी पुलिस मालखाने में जमा धन को लेकर चिंता बढ़ी थी लेकिन बाद में शासन ने रिजर्व बैंक में जमा करने का आदेश दिया था।
चोरी की घटनाओं के खुलासों में बरामदगी हो या फिर जुआ आदि के मामलों में पुलिस भी नकदी बरामद करती है। इसे पुलिस मालखाने में सुरक्षित रखा जाता है। माल मुकदमा होने के कारण रुपये पुलिस की अभिरक्षा में ही रहते हैं। न्यायालय से फैसला दिए जाने पर ही रुपये संबंधित को दिए जाते हैं। गत अप्रैल में सिर्फ नगर कोतवाली पुलिस ही आठ लाख से अधिक की धनराशि बरामद कर चुकी है। इसमें चोरी से जुड़े ज्यादातर मामले हैं। इसके अलावा अन्य थानों की पुलिस ने भी ऐसी ही नकदी बरामद की है।
कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह कहते हैं कि अभी पुलिस बरामद रुपये के बारे में अपने स्तर से कोई निर्णय नहीं ले सकती है। न्यायालय के फैसले के आधार पर ही कार्रवाई होती है। दो हजार के नोट बंद हुए हैं, इसके बारे में जो आदेश मिलेगा उसी के अनुसार कार्रवाई करेंगे।
बैंकों में आज कतारबद्ध होकर जमा होंगे नोट
दो हजार के नोट बंद होने के बाद मंगलवार से बैंकों में नोट जमा करने और बदलने की प्रक्रिया शुरू होगी जिसमें हर बैंक में अलग से लाइन लगाकर नोट जमा कराए जाएंगे। जिनका बैंक खाता नहीं हैं, वह भी नोट जमा कर सकते हैं। एलडीएम अभिषेक रघुवंशी का कहना है कि बैंकों में पूरी व्यवस्था की गई है। किसी को असुविधा नहीं होगी। रिजर्व बैंक ने नोट बदलने के लिए चार माह का पर्याप्त समय दिया है। वहीं प्रशासन ने भी बैंकों में अव्यवस्था न होने पाए, इसके लिए बैंकों पर सुरक्षा के प्रबंध किए हैं। पुलिस ड्यूटी को चुस्त किया गया है, साथ ही थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी बराबर निगरानी करेंगे।
—————————
फल व सब्जी मंडी पहुंचने लगे दो हजार के नोट
फल व सब्जी मंडी में दो हजार के नोट सोमवार से पहुंचने लगे। थोक व्यवसायी मोहम्मद कलाम कहते हैं कि काफी दिनों बाद मंडी में दो हजार के नोट आए हैं। व्यवसायी मुनव्वर ने कहा कि लोग बैंकों के झंझट से बचने के लिए दो हजार के नोट को सामग्री खरीदकर खपा रहे हैं। चूंकि ये नोट 23 सितंबर तक वैध हैं तो लेने से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। व्यवसायी शानू ने भी कहा कि लोग अब दो हजार के नोट लेकर सामान ले रहे हैं। अभी तक दो हजार के नोट देखने को नहीं मिल रहे थे।
मालखाने में कितने नोट, पता नहीं
मालखाने में दो हजार जमा नोटों के बारे में अभी कोई निर्देश नहीं मिला है। कितने नोट है, इसका अनुमान नहीं है। शासन से निर्देश मिलने पर आगे कुछ किया जाएगा। फिलहाल न्यायालय के आदेश से जमा धन के बारे में कुछ किया जा सकता है।
– शिवराज प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक
[ad_2]
Source link