Gonda News: वकीलों ने हड़ताल कर कचहरी में किया प्रदर्शन
[ad_1]
कचहरी में प्रदर्शन करते अधिवक्ता। – संवाद
गोंडा। मनकापुर तहसील में ग्राम न्यायालय स्थापना के विरोध व अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर मुख्यालय के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर कचहरी परिसर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष महराज कुमार श्रीवास्तव और सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार मिश्र ने की।
दोनों बार एसोसिएशनों के संयुक्त तत्वावधान में जुलूस व प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं पर साल 2021 में कोतवाली नगर में दर्ज फर्जी केस वापस लेने की मांग की गई। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर महामंत्री जगन्नाथ प्रसाद शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष माधवराज मिश्र, बिंदेश्वरी दूबे, केके पांडेय, चंद्रमणि तिवारी, राम प्रताप गोस्वामी, अशोक तिवारी, संतोषी लाल तिवारी, मनोज कुमार सिंह, विनय मिश्र, संतोष मौर्य, जकी खां, लाल बिहारी शुक्ल, मनोज मिश्र आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link