Gonda News: इतने डंडे मारूंगा कि सारी डॉक्टरी भूल जाओगी…

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sun, 27 Aug 2023 11:08 PM IST

महिला अस्पताल के इमरजेंसी में पूर्व विधायक को समझाते लोग। -संवाद

गोंडा। जिले के वयोवृद्ध भाजपा नेता व पूर्व विधायक तुलसीदास रायचंदानी पर जिला महिला अस्पताल की ईएमओ डॉ. रश्मि शर्मा ने गाली देने, छड़ी से गला फंसाने तथा मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस छानबीन कर रही है।ईएमओ डॉ. रश्मि शर्मा ने तहरीर में बताया कि वह रविवार को इमरजेंसी में ड्यूटी पर थीं। तभी पूर्व विधायक आए और मरीज सपना सिंह को प्राइवेट वार्ड की सुविधा मुफ्त देने की सिफारिश करने लगे। डॉ. रश्मि शर्मा के मुताबिक उन्होंने कहा – मैं संविदा की डॉक्टर हूं, प्राइवेट वार्ड फ्री करने का अधिकार सिर्फ सीएमएस को है। आरोप है कि इस बात पर पूर्व विधायक आग बबूला हो गए और गाली देते हुए गले में छड़ी फंसा दी। वह बचकर भागीं तो पीछे-पीछे प्रसव कक्ष में घुस गए और बोले- इतने डंडे मारूंगा कि सारी डॉक्टरी भूल जाओगी।

डॉ. रश्मि शर्मा ने यूपी 112 पर कॉल की। मगर पुलिस आने से पहले ही पूर्व विधायक चले गए थे। डॉ. रश्मि शर्मा का दावा है कि ये सारा प्रकरण सीसीटीवी कैमरे में वाइस सहित रिकार्ड है। उन्होंने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

पूर्व विधायक तुलसीदास रायचंदानी के बेटे और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेश रायचंदानी का कहना है कि उनके पिता 88 साल के हो गए हैं। उम्र व बीमारी की वजह से चिड़चिड़ापन हो गया है। फिलहाल वह किसी से अभद्रता नहीं कर सकते। राजेश बोले- यदि उन्होंने डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार किया है तो मैं उनसे क्षमा मांग लूंगा। राजेश का कहना है कि मेरे पिता हमेशा कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित रहे हैं, इसलिए किसी की मदद के लिए अस्पताल चले गए होंगे।

[ad_2]

Source link