Gonda News: अरशद उर्फ मुकीम के जरिए आईएसआई का नेटवर्क खंगालेगी एटीएस
[ad_1]
तरबगंज के रामापुर दीनपुरवा स्थित अरशद उर्फ मुकीम का घर। – संवाद
गोंडा। आईएसआई एजेंट मोहम्मद रईस की तरबगंज से गिरफ्तारी के बाद यूपी एटीएस ने कई बड़े खुलासे किए। एटीएस ने अब राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मोहम्मद अरशद उर्फ मुकीम को दबोचा है। इससे पहले उसे मौजूदा ठिकाने महाराष्ट्र के पुणे शहर में जाल बिछाकर पकड़ने की कोशिश की गई थी। वहां अरशद तो नहीं मिला मगर एटीएस को सुराग जरूर मिल गया था। अब अरशद के काबू में आने से मोहम्मद रईस और सलमान की टीम की आतंकी साजिश की कड़ियां जोड़ने में जांच एजेंसियों को आसानी होगी।
तरबगंज के दीनपुरवा निवासी आईएसआई एजेंट मोहम्मद रईस का सबसे खास साथी अरशद उर्फ मुकीम माना जा रहा है। अरशद के जरिए यूपी एटीएस अब आईएसआई का नेटवर्क खंगालेगी। देश व प्रदेश में ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाएगा जो इनके संपर्क में आकर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। इसके अलावा आखिर आईएसआई से जुड़े यह आतंकी क्या करना चाहते थे और उनकी प्लानिंग क्या थी? इसकी भी पड़ताल में तेजी आएगी।
अभी तक रईस से पूछताछ के बाद चार संदिग्ध एटीएस की गिरफ्त में आ चुके हैं। बृहस्पतिवार को मोहम्मद रईस को उसके घर तरबगंज दीनपुरवा लाकर यूपी एटीएस की टीम ने परिवार से भी सामना कराया। जिससे रईस को आत्मग्लानि हो सके और वह कुछ अहम जानकारी दे सके। हालांकि वह चुप्पी ही साधे रहा और कोई नई जानकारी नहीं दी। अब रईस का खास साथी अरशद उर्फ मुकीम हाथ लगा है। जिससे काफी कुछ जानकारी हासिल होने की उम्मीद जगी है। इसके बाद जांच का दायरा भी बढ़ेगा।
अरशद उर्फ मुकीम भी रईस के गांव का ही रहने वाला है। इन दोनों ने बड़े स्तर पर आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने की रणनीति तैयार की थी। तरबगंज कस्बा के महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर काॅलेज से अरशद उर्फ मुकीम ने दसवीं तक की पढ़ाई की थी। इसके बाद वह नौकरी के लिए मुंबई गया था। वह पुणे में चूड़ी में स्टोन लगाने का काम करता था।
एटीएस की गिरफ्त में आए अरशद उर्फ मुकीम के पिता पप्पू का तकरीबन दस वर्ष पहले इंतकाल हो चुका है। वह बीच-बीच में अपने मामा व छोटे भाई मोबीन के पास कोलकाता भी जाता था। चार भाइयों में तीसरे नंबर पर अरशद उर्फ मुकीम काफी शातिर दिमाग का बताया जाता है। उसके बड़े भाई जमील और बुद्धु उर्फ वकील मुंबई में बेकरी का काम करते हैं और छोटा भाई मोबिन कोलकाता में फेरी लगाता है। सबसे बड़ी भाई की शादी हो चुकी है। अरशद सहित तीन भाइयों की अभी शादी नहीं हुई है। घर पर मां शाहिदा व बड़े भाई की पत्नी शमा एवं उसकी एक बेटी रहती है।
अरशद उर्फ मुकीम को उसकी मां शाहिदा ने निर्दोष बताया है। कहा कि वह खुद को निर्दोष साबित करने के लिए हाजिर हुआ है। उसका नाम मोहम्मद रईस के साथ न जोड़ा जाए और रईस की गतिविधियों से अरशद का कोई मतलब नहीं था। इसी वजह से वह एटीएस के पास ही जा रहा था।
[ad_2]
Source link