Gonda News: आरटीओ कार्यालय के लिपिक के निलंबन की संस्तुति

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Tue, 26 Sep 2023 11:23 PM IST

गोंडा। मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र के आदेश पर संभागीय परिवहन अधिकारी ने कार्यालय में तैनात एक लिपिक के निलंबन की संस्तुति परिवहन आयुक्त से की है। बताया जाता है कि गत दिनों लिपिक के साथ रहने वाले व्यक्ति ने वाहन ट्रांसफर करने के नाम पर शुल्क से अधिक रकम वसूलल की थी। इस पर पीड़ित ने मंडलायुक्त से शिकायत की थी।

आरटीओ प्रशासन उमाशंकर यादव ने बताया कि कार्यालय में तैनात लिपिक सरफराज के खिलाफ शिकायत मिली थी। वाहन स्वामी से लिपिक के साथ रहने वाले एक व्यक्ति ने 13 हजार रुपये ले लिए थे। जबकि रसीद सिर्फ छह हजार रुपये की दी गई थी। मामले में मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने कार्रवाई का आदेश दिया था। जिस पर संबंधित लिपिक के खिलाफ कार्रवाई के लिए परिवहन आयुक्त को निलंबन की संस्तुति भेजी गई है। मंडलायुक्त ने मंडल के सभी डीएम को निर्देश दिया है कि अधीनस्थ कार्यालयों में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

[ad_2]

Source link