Gonda News: बिना डिस्चार्ज ही अस्पताल से लापता हो गया उमेश
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 16 Jul 2023 11:10 PM IST
गोंडा। ऐली-परसौली के घोड़हनपुरवा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल पर शनिवार को काॅफी मशीन फटने से घायल हुआ ऑपरेटर उमेश प्रताप मिश्र राजकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से बिना डिस्चार्ज के ही लापता हो गया। वार्ड के स्टाफ ने अस्पताल प्रबंधन व पुलिस को सूचना दी है।
सीएम के कार्यक्रम स्थल पर शनिवार को कॉफी मशीन में धमाका हो गया था। इससे मशीन का ऑपरेटर उमेश प्रताप मिश्र और एलआईयू का सिपाही आदित्य प्रताप सिंह घायल हो गया था। उमेश के हाथ और शरीर में गंभीर चोटें आईं थीं। करीब एक घंटे बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया था।
मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप पांडेय ने बताया कि 25 साल में पहली बार अस्पताल की इमरजेंसी के ऑपरेशन थियेटर में सामान्य सर्जरी की गई। आर्थो सर्जन डॉ. अतुल कुमार सिंह ने सर्जरी कर उमेश को वार्ड में शिफ्ट कराया। इस दौरान पूरे समय डीएम नेहा शर्मा, एसपी अंकित मित्तल, एसडीएम वीके सिंह व सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा मौजूद रहीं। मगर अधिकारियों के जाने के कुछ घंटे बाद ही उमेश अस्पताल प्रशासन को सूचना दिए बिना लापता हो गया। वार्ड की इंचार्ज व स्टाफ नर्स प्रीति मसीह ने बताया कि शनिवार शाम को ही उमेश बेड से कहीं चला गया था। उससे संपर्क करने की कोशिश की गई मगर फोन नहीं मिला। इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन व पुलिस को दी गई है। वहीं, सिपाही आदित्य का निजी अस्पताल में इलाज कराया गया है।
[ad_2]
Source link