Gonda News: बिजली संकट गहराया, 30 उपकेंद्रों पर लो वोल्टेज
[ad_1]
गोंडा। गर्मी बढ़ने के साथ ही जिले में बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गई है। अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की नींद उड़ा दी है। शहरी व ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर फुंकने की शिकायतें मिलीं हैं। बिजली कटौती व लो वोल्टेज के कारण घरों में इनवर्टर चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। कूलर, एसी व फ्रीज शोपीस बनकर रह गए हैं।
जिले के 30 विद्युत उपकेंद्रों पर इन दिनों लो-वोल्टेज की समस्या है। सुभागपुर उपकेंद्र के तहत करीब 150 गांवों में गुरुवार को दिनभर बिजली गुल रही। इससे लोग पसीने से तरबतर होते रहे। चांदपुर फीडर के भुलईपुरवा, बादीपुरवा, खदरनपुरवा, पहुआ, मिश्रनपुरवा, बेलरवनगांव, तिवारी पुरवा, चांदपुर, गौड़रीपुरवा, तुलसीपुर, सरैंया चौबे आदि गांवों में चार दिन से बिजली गुल है।
मनकापुर संवाद के अनुसार विद्युत उपकेंद्र के तहत रेहरा, देहात, नवोदय, मोतीगंज, मसकनवा फीडरों पर भारी कटौती की जा रही है। इन फीडर पर मुश्किल से छह से सात घंटे ही बिजली मिल पा रही है। देहात फीडर के जेई विकास यादव ने बताया की तेज हवा चलने व ओवरलोडिंग के कारण विद्युत आपूर्ति में बाधा आ रही है। उपभोक्ता लालजी निषाद, सेबू, राजकुमार गुप्ता, राजेश गुप्ता, लल्लू पांडेय, त्रिभुवन गुप्ता, श्रीराम सिंह, बीटू जैन, बब्बन पांडेय ने बताया कि 24 घंटे में 53 बार बिजली कटी है।
परसपुर संवाद के मुताबिक नगर पंचायत में 12 घंटे तथा गांवों में 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं।
मसकनवा संवाद के अनुसार क्षेत्र में बुधवार को तेज हवा चलने से उपकेंद्र के मसकनवा, छपिया, गौराचौकी, भोपतपुर, बगदर तथा परसा तिवारी उपकेंद्र के नरैचा, महरागौरा फीडर पर पूरे दिन सप्लाई बाधित रही। रात 10.30 बजे बगदर, गौराचौकी, भोपतपुर फीडर खराब होने से रात 12.30 तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। स्थानीय नागरिक राजकुमार गुप्ता, संतराम, आजम, सतेंद्र, राम प्रहलाद, राहुल, संजय, विजय गुप्ता आदि ने बताया कि लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। अवर अभियंता अमित कुमार पटेल ने बताया की ओवरलोड के कारण लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। फाल्ट की सूचना मिलने पर उसे सही कराया जाता है।
[ad_2]
Source link