Gonda News: विनय-अजय फर्स्ट क्लास, रमापति-प्रेमनारायन भी पास
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Mon, 15 May 2023 11:32 PM IST
गोंडा। लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल मानकर इस बार भाजपा ने शहर की सरकार पर काबिज होने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। 2024 की सियासी पिच तैयार करने के लिए छह विधायकों को असल इम्तिहान बताकर दसों निकाय जिताने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसमें मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी व करनैलगंज विधायक अजय सिंह अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की दो-दो सीटें जिताकर पार्टी के इम्तिहान में फर्स्ट क्लास पास हो गए। तरबगंज विधायक प्रेमनारायन पांडेय व मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री भी एक-एक सीट पर कमल खिलाने में कामयाब हुए, जबकि दोनों विधानसभा से एक-एक सीट भाजपा की मुट्ठी से फिसल गई। वहीं, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह व कटरा बाजार विधायक बावन सिंह की मेहनत पर भाजपा के बागियों ने पानी फेर दिया। दोनों विधानसभा क्षेत्र की सीटों पर भाजपा को शिकस्त मिली।
मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी व करनैलगंज विधायक अजय सिंह ने एक-एक निकाय सीट पर आजादी के बाद पहली बार कमल खिलाकर रिकार्ड कायम कर दिया। करनैलगंज नगर पालिका क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी तादाद होने के कारण इससे पहले कभी भाजपा का प्रत्याशी जीता ही नहीं था। विधायक ने कठिन मेहनत व बेहतर रणनीति से रामलली को जीत हासिल कराई। वहीं सबसे पुरानी नगर पंचायत खरगूपुर में आजादी के बाद पहली बार कमल खिलाने का श्रेय मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी को जाता है। उन्होंने बागियों को समझाकर डैमेज कंट्रोल की रणनीति से रिकार्ड तोड़ा। धानेपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाकर भाजपा की झोली में सीट डालने वाले विनय द्विवेदी का राजनीतिक रसूख तेजी से बढ़ रहा है।
[ad_2]
Source link