Gonda News: ओएमआर शीट की तीसरी प्रति ले जा सकेंगे परीक्षार्थी
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 14 Jun 2023 11:06 PM IST
गोंडा। जिले के आठ केंद्रों पर बृहस्पतिवार को बीएड प्रवेश परीक्षा होगी। इसमें 3,704 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रशासन ने परीक्षा की तैयारियां तैयारी पूरी कर ली हैं। प्रश्नपत्रों को ट्रेजरी में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने डीआईओएस को बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी परीक्षा के नोडल बनाए गए हैं।
बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए हर केंद्र पर नोडल अधिकारी व स्टैटिक मजिस्ट्रेट पर तैनात किए गए हैं। सभी केंद्रों पर पुलिस फोर्स भी मुस्तैद रहेगी। बीएड की प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होगी। छात्र-छात्राओं के प्रवेश पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा के लिए प्रवेश सुबह 09.30 बजे के बाद नहीं होगा। सभी संबंधित प्रधानाचार्य एवं संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों को दी जाने वाली ओएमआर शीट तीन प्रतियों में होगी। इसमें मूल प्रति के अलावा दो कार्बन कॉपी होंगी। परीक्षा समाप्त होने के बाद तृतीय कॉपी अभ्यर्थी को दे दी जाएगी। जबकि, प्रथम कॉपी मूल्यांकन के लिए बुंदेलखंड विवि जाएगी। द्वितीय कॉपी संबंधित जिले के कोषागार में जमा होगी। इस बार बीएड की प्रवेश परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक सवाल दो अंकों का होगा। गलत जवाब देने पर दो अंक का 1/3 भाग काट लिया जाएगा। अगर किसी सवाल का उत्तर नहीं लिखा है तो कोई अंक नहीं मिलेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी केंद्रों को निर्देश दिए गए हैं कि बीएड प्रवेश परीक्षा में आने वाले विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल व बिजली की व्यवस्था, यातायात आदि की व्यवस्थाओं में कहीं भी कोई समस्या न होने पाये। बीएड प्रवेश परीक्षा की समय-समय पर वीडियोग्राफी होगी। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।
[ad_2]
Source link