Gonda News: 16 सीएचसी पर खुलेगी प्रेरणा कैंटीन, मिलेगा नाश्ता-भोजन

[ad_1]

गोंडा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर भर्ती मरीजों के तीमारदारों को अब सस्ती दर पर नाश्ता व भोजन की सुविधा मुहैया होगी। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए जिले में संचालित सभी 16 सीएचसी परिसर में प्रेरणा कैंटीन संचालित करेगा। इसका संचालन स्थानीय स्तर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से किया जाएगा। यह जानकारी सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि सभी सीएचसी अधीक्षकों को एक सप्ताह की समयावधि में स्थानीय महिला समूहों से संपर्क स्थापित कर कैंटीन के लिए जगह उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सभी अस्पतालों में महिला समूहों को नि:शुल्क जगह मुहैया कराई जाएगी। योजना के तहत मरीजों को मुफ्त भोजन उपलब्ध करवाने वाले सहायता समूह को कैंटीन संचालन में प्राथमिकता मिलेगी। संचालित कैंटीन में समूह की महिलाएं, सरकार की ओर से निर्धारित दर पर चाय, समोसा, ब्रेड, दूध के साथ-साथ ही पूड़ी-सब्जी, दाल-चावल की बिक्री करेंगी। सीएमओ ने बताया कि जरूरत पड़ने पर इन कैंटीन में ही मरीजों के लिए भी सादा भोजन मिलने की सुविधा होगी, इसके लिए तीमारदारों को शुल्क चुकाना पड़ेगा।

12 सीएचसी पर मरीजों को नहीं मिल रहा खाना

– सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को दो टाइम का पौष्टिक आहार व सुबह का नाश्ता मुफ्त देने का प्रावधान है। इसके लिए सीएचसी पर स्वयं सहायता समूहों को भोजन उपलब्ध कराने का जिम्मा सौंपा गया था। लेकिन कुछ ही दिनों में इसका संचालन पटरी से उतर गया। इसी कारण बीते कई माह से भर्ती मरीजों को भोजन देने की व्यवस्था बंद पड़ी है। 16 सीएचसी में से 12 सीएचसी पर मरीजों को भोजन नहीं मिल रहा है। अधीक्षक चाय व ब्रेड खिलाकर पौष्टिक आहार देने की खानापूर्ति कर रहे हैं। सीएमओ ने बताया कि जहां समूहों ने भोजन बनाना बंद कर दिया है, वहां प्रेरणा कैंटीन की नई व्यवस्था को प्राथमिकता पर शुरू कराया जाएगा।

[ad_2]

Source link