Gonda News: जिले को 14 जोन व 37 सेक्टरों में बांटा

[ad_1]

गोंडा। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है। बृहस्पतिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम डॉ. उज्जवल कुमार ने नगर निकाय निर्वाचन की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में तीन नगर पालिका और सात नगर पंचायत के 173 वार्ड और 114 मतदान केंद्र हैं। पूरे जिले को 14 जोन और 37 सेक्टरों में बांटा गया है। चुनाव में दो लाख 62 हजार 389 मतदान करेंगे, जिसमें 138484 पुरुष मतदाता व 123905 महिला मतदाता हैं। चार मई को मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। अपील की कि अधिक से अधिक मतदान करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 114 मतदान केंद्र में 323 बूथ पर वोट पड़ेंगे। सभी नगर निकायों के अध्यक्ष पद के लिए 10 आरओ व 20 एआरओ तथा सदस्य के लिए 23 आरओ व 46 एआरओ बनाए गए हैं। बताया कि निकायों के आठ बूथों मतदान केंद्र को ही सामान्य श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा 35 बूथ संवेदनशील, 60 अति संवेदनशील व 11 अति संवेदनशील प्लस हैं। उन्होंने बताया कि अति संवेदनशील बूथों की वेबकॉस्टिंग कराई जाएगी।

चार स्थानों पर होगी मतगणना

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद गोंडा, नगर पंचायत खरगूपुर व धानेपुर के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति बहराइच रोड, नगर पालिका परिषद करनैलगंज, नगर पंचायत कटरा एवं परसपुर के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति करनैलगंज, नगर पालिका परिषद नवाबगंज, नगर पंचायत बेलसर व तरबगंज के लिए किसान बालिका इंटर कॉलेज तरबगंज एवं नगर पंचायत मनकापुर के लिए एपी इंटर कॉलेज मनकापुर को स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल बनाया गया है। जिलाधिकारी ने ने बताया कि नगर निकाय निर्वाचन में आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार 10 पिंक बूथ मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी नगर निकाय में 11 मतदान केंद्र को पिंक बूथ मतदान केंद्र बनाया गया है।

मतदान दिवस को अवकाश, प्रेक्षक नियुक्त

जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश ने डॉ. राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अनिल कुमार मिश्रा को प्रेक्षक बनाया है। जनपद में कुल 323 बूथ बने हैं। अत: इसी हिसाब से चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 323 पीठासीन अधिकारी, 323 प्रथम मतदान अधिकारी, 323 द्वितीय मतदान अधिकारी, 323 तृतीय मतदान अधिकारी व 34 रिजर्व पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। बताया कि मतदान दिवस पर चार मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

[ad_2]

Source link