Gonda News: अर्द्धनिर्मित मकान का छज्जा ढहने से महिला पंचायत सहायक की मौत
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sat, 24 Feb 2024 12:12 AM IST
ललिता सिंह।
तरबगंज (गोंडा)। तरबगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुर बढ़ईन पुरवा में अर्द्धनिर्मित मकान का छज्जा ढहने से उसके नीचे दबकर महिला पंचायत सहायक गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवती की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
गांव के भोला सिंह की पंचायत सहायक बेटी ललिता सिंह (23) शुक्रवार सुबह तकरीबन 10 बजे घर से पूजा करने जा रही थी। तभी अचानक अर्द्धनिर्मित मकान का छज्जा अचानक ढह गया। जिसके नीचे दबकर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। मलबा हटाकर परिवार के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और सीएचसी ले जाया गया, जहां से नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्त में उन्होंने दम तोड़ दिया। मेडिकल कालेज में पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ललिता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। भोला सिंह की तीन संतानों में ललिता सबसे बड़ी बेटी थी, उनकी अभी शादी नहीं हुई थी। प्रधान प्रतिनिधि सचिन दूबे ने बताया कि तकरीबन चार साल पहले बने अर्द्धनिर्मित मकान की दीवार पर टिनशेड रखकर परिजन रह रहे थे। टिनशेड को उतारकर मकान की स्लैब डलवाने की तैयारी में थे, इसी बीच हादसा हो गया।
[ad_2]
Source link