Gonda News: दो दिनों में 2413 ने छोड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Mon, 19 Feb 2024 12:11 AM IST
गोंडा। जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा दो दिनों की चार पालियों में कराई गई। इस दौरान नवाबगंज और मनकापुर में साॅल्वर पकड़े गए। इसके बाद पुलिस प्रशासन के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं। सीसीटीवी कैमरे के साथ ही कड़ी निगरानी में परीक्षा कराई गई।
अधिकारी सकुशल परीक्षा कराने के लिए केंद्रों का दौरा करते रहे। ऐसे में दो दिनों में कुल 2413 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं परीक्षा छूटने के बाद एक बार फिर शहर के प्रमुख मार्ग जाम हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार और रविवार को दो दिनों में चार पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा कराई गई। इसमें 45 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था।
वहीं प्रत्येक पाली में 11304 परीक्षार्थियों के लिए इंतजाम किए थे। जिसके सापेक्ष शनिवार को पहली पाली में 10,653 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि कुल 651 गैरहाजिर रहे।
इसी तरह से दूसरी पाली में 10474 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं कुल 830 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। कुल मिलाकर दो दिनों की चार पालियों में 2413 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। जोकि कुल परीक्षार्थियों के सापेक्ष महज पांच प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। रविवार को शनिवार के सापेक्ष 549 अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी है।
कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों को पहुंचने में हुई परेशानी
महर्षि विद्या मंदिर समेत कई कॉलेजों में परीक्षार्थियों को पहुंचने में परेशानी हुई। प्रवेश पत्र में बहराइच रोड अंकित किया गया था। आसपास की लोकेशन न होने से परीक्षार्थि भटकते नजर आए। इसी तरह से कई अन्य केंद्रों पर पहुंचने में परीक्षार्थियों को दिक्कतें आईं।
कठिन सवालों से बचे अभ्यर्थी, समय प्रबंधन को बताया अहम
गोंडा। जिले के जिगर मोमोरियल इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज समेत 25 केंद्रों पर रविवार को भी पुलिस भर्ती परीक्षा कराई गई। सुबह 10 से 12 और दो से पांच बजे की बीच कड़ी निगरानी में परीक्षा हुई है। कुल 300 अंकों के 150 प्रश्न पूछे गए थे। गलत प्रश्न करने पर दंड के तौर पर 0.5 माइनस मार्किंग के चलते परीक्षार्थियों ने सूझबूझ वाले प्रश्नों को हल करने की बात कही है। पेपर सामान्य स्तर का बताया है। वहीं दूसरे दिन भी परीक्षा में समय प्रबंधन की अहम भूमिका रही है। परीक्षार्थियों का कहना था कि प्रश्नों के हिसाब से उन्हें कम समय मिला। प्रश्न पत्र के लिए महज दो घंटे का समय निर्धारित था। इसके अलावा 150 प्रश्न जीके-जीएस, रीजनिंग, मैथ्स और हिंदी से प्रश्न पूछे गए थे। हिंदी व रीजनिंग और जीके-जीएस को लेकर अपने अनुभव साधा किए हैं।
प्रमुख मार्ग व चौक-चौराहे हुए जाम
गोंडा। परीक्षा छूटने के बाद दोपहर व देरशाम एलबीएस समेत प्रमुख चौक व चौराहे पर जाम लग गया। इसके बाद किसी तरह ट्रैफिक कर्मियों ने जाम छुड़ाया। किसी तरह करीब डेढ़ घंटे बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकी। सबसे अधिक समस्या गुरुनानक चौक व अयोध्या रोड पर रही।
परीक्षा छूटने के बाद एलबीएस, गुरुनानक, बड़गांव पुलिस चौकी, अग्रसेन चौराहा, अंबेडकर, सद्भावना चौराहा समेत उतरौला, अयोध्या, बेलसर और बहराइच रोड समेत प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति रही। वहीं रोडवेज बस अड्डे के अलावा रेलवे स्टेशन पर भी परीक्षार्थियों के पहुंचने से ट्रेनों में भीड़ रही। करनैलगंज और मनकापुर कस्बा इलाके में भी परीक्षा के चलते जाम की स्थिति रही।
अफवाहों के बीच अफसरों ने बढ़ाई निगरानी
साॅल्वर पकड़े जाने के बाद पेपर लीक होने का अफवाहों का दौर शुरू हुआ। पुलिस मीडिया सेल समेत आला अफसर अलर्ट मोड में रहे। एसपी विनीत जायसवाल ने खुद सीसीटीवी के साथ ही कक्ष में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा में लगाए गए करीब 500 पुलिस कर्मियों के साथ ही पांच सीओ सतर्क रहे। दो एएसपी से केंद्रों को लेकर अपडेट लेते रहे।
परीक्षा छूटे के बाद कम पड़ गए वाहन
परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों के लिए वाहन कम पड़ गए। इतना ही नहीं ई-रिक्शा चालकों ने मनमाना किराया वसूला। परीक्षार्थियों को बसों के लिए इंतजार करना पड़ा। देरशाम तक दूर-दराज के अभ्यर्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
[ad_2]
Source link