Gonda News: 23 निवेशक रखेंगे 1,737 करोड़ निवेश की आधारशिला
[ad_1]
गोंडा। राजधानी के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में 19 फरवरी को आयोजित होने वाले भूमि पूजन समारोह का लाइव प्रसारण जिला पंचायत सभागार में देखा जाएगा।
पीएम नरेंद्र मोदी समेत वीवीआईपी के सामने जिले के 10 करोड़ से अधिक निवेश करने वाले 23 निवेशक कार्ययोजना की आधारशिला रखेंगे। निवेशकों से 1,737 करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव है। दुग्ध उत्पादन के साथ ही पर्यटन, चिकित्सा और अतिरिक्त ऊर्जा समेत गतिविधियों से रोजगार के द्वार खुलेंगे।
उद्योग मित्र संदीप द्विवेदी ने बताया कि प्रत्यक्ष तौर पर 5,778 रोजगार के अवसर होंगे। वहीं अयोध्या धाम के चलते होटल, रिसॉर्ट के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है।
पहली बार अतिरिक्त ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में निवेश हो रहा है। इसके अलावा अतिरिक्त ऊर्जा क्षेत्र में मुंडेरवा कला में कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट लगाने जा रहे शमीशा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन व निवेशक गौरव पांडेय ने बताया कि सरकार रुख सकारात्मक है।
अपने गांव-घर के पास सीबीजी प्लांट लगाकर लोगों को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने का जरिया बनेंगे। उनकी कंपनी शहर के अपशिष्ट को एकत्र करने के साथ ही खेतों से निकलने वाले अवशेष का इस्तेमाल कर संबंधित को लाभान्वित करेगी।
सीबीज का उत्पादन कर डीजल व पेट्रोल का विकल्प देंगे। प्लांट से निकलने वाला अवशिष्ट भी कंपोस्ट का काम करेगा। इससे किसानों के साथ ही युवाओं व बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
[ad_2]
Source link