Gonda News: 15 दिवसीय प्रदर्शनी में सजेगी कई प्रदेशों व जिलों की दुकानें
[ad_1]
गोंडा। मंडल मुख्यालय के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज (टाॅमसन) ग्राउंड परिसर में 15 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसमें खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़े कश्मीर, हरिद्वार व बिहार राज्यों से जुड़े उद्यमी प्रदर्शनी में शामिल होंगे। प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही अन्य राज्यों के खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़े उद्यमियों ने इसमें स्टाल लगाने की सहमति भी दे दी है।
इसमें प्रमुख तौर पर रेडीमेड गारमेंट, कैरी बैग, माटी कला, जड़ीबूटी, आचार मुरब्बा, हैंडलूम, टेक्सटाइल, बेकरी व खादी से जुड़े स्टाल सजाए जाएंगे। आयोजन के दौरान दिन में विद्यार्थी योगा व डांस का प्रदर्शन करेंगे तो शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा।
इसके उद्घाटन समारोह में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने भी शामिल होने पर सहमति जता दी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलायुक्त कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र करेंगे। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इसमें कई राज्यों से उद्यमियों के स्टॉल लगेंगे। मंडलायुक्त ने भी सभी विभागों को इसमें स्टाल लगाने के निर्देशित किया है ताकि इसे प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी बनाया जा सके।
[ad_2]
Source link