Gonda News: सीएम से मिले विधायक, जिले में हो 1000 करोड़ के विकास कार्य

[ad_1]

गोंडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को देवीपाटन और बस्ती मंडल के भाजपा विधायकों से भेंट की। इस दौरान सीएम ने जिले से जुड़े विकास प्रस्तावों के साथ ही प्रस्तावित लोकसभा चुुनाव पर भी गहन चर्चा की। जिले से पहुंचे विधायकों ने इस दौरान गोंडा के विकास के लिए 1000 करोड़ से होने वाले निर्माण संबंधी प्रस्तावों पर चर्चा की। सीएम ने वर्तमान में संचालित कार्याें पर अलग से वार्ता के लिए कहा।

गोंडा जिले से तरबगंज विधायक प्रेमनरायन पांडेय, गौरा विधायक प्रभात वर्मा, कटराबाजार विधायक बावन सिंह, मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी, सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह, करनैलगंज विधायक अजय सिंह के अलावा एमएलसी अवधेश सिंह मंजू ने राजधानी लखनऊ पहुंचकर सीएम से मुलाकात की।

मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री व्यक्तिगत कारण से बैठक में शामिल नहीं हो सके। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने एकमत होकर अयोध्या से बहराइच वाया गोंडा राजमार्ग को फोरलेन में तब्दील किए जाने का अनुरोध भी सीएम से किया गया।

उठा एक्सप्रेस-वे, रिंग रोड और फोरलेन का मुद्दा

सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने जिला मुख्यालय के चारों ओर दो जोन में बनने वाली 28 किमी रिंग रोड के एनएचएआई के पास फाइल होने की बात रखी। साथ कहा कि शामली से गोरखपुर तक बनने वाले एक्सप्रेसवे को गोंडा जिले के भीतर 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के समकक्ष बनाया जाए। इसका प्रारंभिक खाका बलरामपुर जिले के उतरौला से होकर श्रावस्ती-बहराइच वाया लखीमपुर खींचा गया है। इसी तरह तरबगंज विधायक प्रेमनरायन पांडेय ने तरबगंज में अग्निशमन केंद्र की स्थापना और शुक्लगंज से गंगरौली तक 50 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क की मांग रखी।

ढेमवा पुल के मरम्मतीकरण पर भी चर्चा

एमएलसी अवधेश कुमार सिंह मंजू ने बताया कि बैठक में सरयू नदी पर बने ढेमवा घाट पुल की मरम्मत की बात भी प्रमुखता से उठाई गई। बाढ़ आने पर पिछले दो साल से क्षतिग्रस्त हो जा रहा है। उन्होंने गोंडा में सिविल बार के अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे को वापस लिए जाने की बात भी कही। सीएम ने उनकी मांग शीघ्र पूरी कराने का भरोसा दिलाया।

आरओबी के साथ हो सड़क का चौड़ीकरण

कटराबाजार विधायक बावन सिंह ने करनैलगंज कटराबाजार मार्ग पर आरओबी के निर्माण और बालपुर से कैथोला अशोकपुर सड़क का 28 करोड़ से होने वाला चौड़ीकरण का काम शीघ्र कराने की मांग रखी। करनैलगंज विधायक अजय सिंह ने चचरी-भौरीगंज संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण और पीडी बंधे के दुरुस्तीकरण की बात सीएम के समक्ष रखी।

अयोध्या से सीधे जोड़ा जाए छपिया मंदिर

गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने बताया कि सभी विधायकों ने लिखित रूप से प्रस्ताव देने हुए हुए अयोध्या से जोड़ने के क्रम में मखौड़ा धाम से स्वामीनारायण छपिया तक 10 किमी. फोरलेन, 24 करोड़ से छपिया-बखरौली-गौनहा मार्ग, 23 करोड़ से रेनुआ दौलतपुर-अलीपुर मार्ग के साथ 86 करोड़ से गौरा पंडित-परसातिवारी मार्ग का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया।

खरगूपुर ब्लॉक और इटियाथोक बने नगर पंचायत

मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी ने इटियाथोक से बाबागंज-श्रीनगर तक करीब 20 किमी जर्जर सड़क को टू-लेन बनाए जाने का प्रस्ताव देने के साथ ही खरगूपुर को ब्लॉक व इटियाथोक बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की मांग भी सीएम से की।

सीएम से मांगी सौगात

410 करोड़ की चार फोरलेन सड़कें

200 करोड़ की टू-जोन रिंगरोड

140 करोड़ से क्षतिग्रस्त ढेमवा पुल की मरम्मत

86 करोड़ से गौरा पंडित-परसातिवारी मार्ग

50 करोड़ का शुक्लगंज-गंगरौली मार्ग

45 करोड़ से अन्य जिला मार्गों का नवनिर्माण

40 करोड़ का कटरा क्षेत्र में आरओबी

28 करोड़ का बालपुर-कैथोला मार्ग

24 करोड़ से छपिया-बखरौली-गौनहा मार्ग

23 करोड़ से रेनुआ दौलतपुर-अलीपुर मार्ग

यह प्रस्ताव भी किए पेश

– गोंडा जिले से होकर निकाला जाए शामली-गोरखपुर एक्सप्रेस-वे

– अयोध्या से बहराइच वाया गोंडा फोरलेन सड़क का हो निर्माण

– गोंडा से बलरामपुर और श्रावस्ती तक फोरलेन सड़क बने

– अयोध्या जिले को जोड़ने वाले सरयू नदी पर बने ढेमवा पुल की हो मरम्मत

– जिला मुख्यालय के बाहर रिंग रोड का हो निर्माण

– तरबगंज में फायर ब्रिगेड की स्थापना व पीडी बंधे की हो मरम्मत

– गौराचौकी में थाना और कूकनगर बने बने राजकीय महाविद्यालय

[ad_2]

Source link