Gonda News: दो ट्रेनों से गोंडा पहुंचे 1577 रामभक्त का आदर-सत्कार
[ad_1]
नवाबगंज/गोंडा। अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला के दर्शन व पूजन के लिए रामभक्तों के ट्रेनों से शहर आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
मंगलवार को गोंडा व नवाबगंज के कटरा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों से 1577 रामभक्त पहुंचे। आदर सत्कार के बाद इन भक्तों को रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसों से अयोध्या धाम के लिए रवाना किया गया।
बिहार के मुंगेर से चली पूर्वोत्तर रेलवे की पहली आस्था ट्रेन मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे कटरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची । ट्रेन के पहुंचते ही स्टेशन पर मौजूद रेलवे के कर्मचारी सभी कोचों के सामने खड़े हो गए। इस दौरान पूरा स्टेशन जय श्रीराम के नारों से गूंजने लगा।
पूर्वोत्तर के रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार ने कर्मचारियों के साथ स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंच कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। आस्था ट्रेन बिहार के मुंगेर से 11 सौ श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुईं थी।
स्टेशन पहुंचे श्रद्धालुओं को रोडवेज की बस से अयोध्या के लिए रवाना किया गया। एक अन्य आस्था स्पेशल ट्रेन भी मंगलवार को राजस्थान के जोधपुर से चलकर गोंडा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसमें 477 रामभक्त शामिल रहे।
[ad_2]
Source link