Gonda News: ट्रेन में गूंजी किलकारी, प्रसव के दौरान दस मिनट तक रोकी गई ट्रेन
[ad_1]
गोंडा। अवध एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को यात्रा के दौरान प्रसव पीड़ा होने पर महिला यात्री ने एक बच्ची को जन्म दिया। इस दौरान ट्रेन दस मिनट तक रोकी गई।
आरपीएफ व काॅमर्शियल स्टाफ के सहयोग से महिला को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरपीएफ टीम के अनुसार, महिला अपने पति के साथ सूरत से बरौनी जा रही थीं।
बुधवार की सुबह रेलवे कंट्रोल से उप स्टेशन अधीक्षक काॅमर्शियल को सूचना मिली कि ट्रेन नंबर (19037) के स्लीपर कोच संख्या पांच में माया पत्नी करन निवासी शोहरतगढ़ बढ़नी जिला सिद्धार्थनगर को प्रसव पीड़ा हो रही है।
डिप्टी एसएस (काॅमर्शियल) नवनीत ने इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक रेलवे अस्पताल को दी। रेलवे अस्पताल के डॉ. सत्यजीत मौर्य के नेतृत्व में हेल्थ, आरपीएफ व काॅमर्शियल विभाग की संयुक्त टीम प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची और ट्रेन का इंतजार करने लगी।
जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची तो टीम महिला के पास पहुंचकर उपचार शुरू किया। इस दौरान महिला ने एक बच्ची की जन्म दिया। इसके बाद आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक संजय कुमार, महिला कांस्टेबल रीना वर्मा, पूनम व बंटी के सहयोग से उसे महिला अस्पताल भेजा गया। नवजात बच्ची को आरपीएफ की महिला जवान पूनम ने अपने गोद में लेकर खुशी व्यक्त की।
[ad_2]
Source link