Gonda News: घटने लगा सरयू का जलस्तर, बढ़ने लगी कटान

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Mon, 25 Sep 2023 11:40 PM IST

गोंडा। सरयू नदी के घटते जलस्तर ने तेजी से जमीन की कटान शुरू कर दी है। इससे माझा के रहने वाले लोग परेशान हैं। नदी में पानी का डिस्चार्ज रविवार की अपेक्षा करीब 10 हजार क्यूसेक बढ़ गया है मगर जलस्तर घट रहा है। सरयू अब खतरे के निशान से 77 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। नदी में लगातार जारी उतार-चढ़ाव के बीच माझावासी सांसत में हैं। बाढ़ पीड़ितों को बीमारियां सता रही हैं। उन्हें पशुओं के चारे को लेकर भी दिक्कत है।

जलस्तर कम होने से माझा रायपुर, नैपुरा, कमियार, बेहटा व पारा गांव के सामने नदी व बांध के बीच की जमीन में लगातार कटान चल रही है। जिससे खेती योग्य भूमि पानी में समा रही है। स्थानीय किसान दीनदयाल, शिवदीन, राजेश का कहना है कि हर साल उन लोगों की जमीन बाढ़ में कट जाती है। इसमें तैयार फसलें तबाह हो जाती हैं। हालांकि, अब नदी में पानी कम हो रहा है। यदि बारिश नहीं हुई और बैराजों से पानी नहीं छोड़ा गया तो जल्द ही उनके गांवों में फिर रौनक आ जाएगी। बाढ़ खंड के अवर अभियंता रवि का कहना है कि नदी के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। पानी बहुत कम हो गया है। एक लाख 35 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है।

[ad_2]

Source link