Gonda News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
[ad_1]
मनकापुर (गोंडा)। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक चला रहा युवक मंगलवार रात गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
थाना वजीरगंज के ग्राम तुर्काडीहा बभनी निवासी रतन कुमार भारती (35) मंगलवार को अपने दो भाइयों सोहन व प्रवेश को रेलवे स्टेशन मनकापुर कुशीनगर ट्रेन पर बैठाने गया था।
वह रात में घर लौट रहा था। बंदरहा रेलवे क्राॅसिंग बाईपास मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह बाइक समेत सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को गड्ढे से निकलवाकर एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर सीएचसी पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाल राजकुमार सरोज ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की पत्नी सोना भारती ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
[ad_2]
Source link