Gonda News: नवाबगंज में उत्पात मचा रहे रामनगरी के बंदर

[ad_1]

नवाबगंज (गोंडा)। रामनगरी के बंदर नवाबगंज में उत्पात मचा रहे हैं। बंदरों का झुंड गेहूं व मक्के की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। विरोध करने पर किसानों पर हमलावर हो जाते हैं। अब तक करीब 95 बीघे फसल को नुकसान पहुंचाकर बंदरों ने सात लोगों पर हमला किया है।

अयोध्या से सटे लौव्वावीरपुर, महंगूपुर, रघुनाथपुर, चौखड़िया, विश्नोहरपुर सहित करीब दस गांवों में बंदरों का उत्पात बढ़ गया है। गन्ना, गेहूं, मक्का, गोभी, बैगन, गोभी, मूली व कद्दू के फसलों बंदरों का झुंड नुकसान पहुंचा रहा है। किसान दिनेश पांडेय ने बताया कि आठ बीघा मक्का बंदरों ने बर्बाद कर दिया। श्याम मनोहर पांडेय, जगदंबा शर्मा, शिवकुमार आदि किसानों के करीब 95 बीघा में लगी फसल बर्बाद हो गई।

ऐसे में किसान फसलों की सुरक्षा को लेकर चिन्हित है। वहीं फसल की रखवाली करने गए देवांश शर्मा, मनीराम, सुंदरा, महंगूराम व वैभव को बंदरों का झुंड काट चुका है। रामबली पुरवा निवासी गंगाराम व दयाशंकर के बच्चे भी बंदरों के हमले से घायल हो गए हैं।

स्थानीय ग्रामीणों रामकेवल, रामनरेश और शिवकुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि ये बंदर रामनगरी अयोध्या से गाड़ियों में भरकर यहां छोड़ दिए गए हैं। यहां के लोग पहले से छुट्टा मवेशियों से तंग थे, अब रही सही कसर बंदरों की ये झुंड पूरी करेगी। इससे पहले डीसीएम में भरकर गोंडा शहर में रातों-रात अयोध्या से लाए गए बंदरों को छोड़कर टीम भाग गई थी। डीएफओ से इसकी शिकायत जानकीनगर के लोगों ने की थी।

वर्जन

संसाधनों का अभाव, अलग से बुलानी पड़ेगी टीम

— बंदरों को पकड़ने के लिए संसाधनों का अभाव है। इसके लिए अलग से टीम बुलानी पड़ेगी। विभाग के पास व्यय की कोई व्यवस्था नहीं है।

[ad_2]

Source link