Gonda News: चूर होगा दशानन का दंभ, धू-धू कर जलेगा पुतला

[ad_1]

गोंडा में तैयार किया गया रावण का पुतला। 

गोंडा। असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयदशमी का त्योहार मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर के तीन स्थानों समेत ग्रामीण क्षेत्रों में दशानन का दंभ चूर होगा और रावण व मेघनाद का पुतला फूंका जाएगा। प्रशासन की ओर से रामलीला मैदानों में आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं।

शहर के पंतनगर रामलीला मैदान, मालवीय नगर हनुमानगढ़ी के बगल व खैरा भवानी के पास बने रामलीला मैदान में रावण दहन का आयोजन होगा। यहां अस्थायी मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए सोमवार शाम से ही दुकानें सजनी शुरू हो गई हैं। रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद रूपी पुतले को खरीदकर रख लिया गया है। मंगलवार सुबह ही रामलीला मैदान में खड़े कर दिए जाएंगे। इसी प्रकार धानेपुर, मनकापुर, इटियाथोक, खरगूपुर, मसकनवा, तरबगंज आदि स्थानों पर भी रावण दहन की तैयारी पूरी कर लीे गई हैं।

करनैलगंज में जलेगा 40 फीट का रावण

करनैलगंज की रामलीला मैदान में 40 फीट ऊंचे रावण का दहन होगा। इसे देखने के लिए करीब 25 हजार लोगों के जुटने की संभावना है। इस रामलीला में श्रीराम और रावण का विमान पूरे रामलीला मैदान में चलकर युद्ध करता है और घंटों तक अग्निबाणों की वर्षा होती है।

[ad_2]

Source link