Gonda News: दुल्हिनपुर में दुरुस्तीकरण के नाम पर गड़बड़ी, भुगतान रोका

[ad_1]

{“_id”:”650c916ec5624c0f69055404″,”slug”:”disturbance-in-the-name-of-renovation-in-dulhinpur-payment-stopped-gonda-news-c-100-1-gon1003-4662-2023-09-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gonda News: दुल्हिनपुर में दुरुस्तीकरण के नाम पर गड़बड़ी, भुगतान रोका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Fri, 22 Sep 2023 12:24 AM IST





गोंडा। नेवलगंज के बाद बलरामपुर जनपद के दुल्हिनपुर में आरडीएसएस योजना के तहत कराए जा रहे विद्युत लाइनों के दुरुस्तीकरण के नाम पर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। आंतरिक जांच कराने के बाद देवीपाटन मंडल मुख्य अभियंता ने कार्यदायी संस्था का भुगतान रोका दिया है। इस दौरान सर्वे में विसंगतियों को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों से जबाव-तलब किया है। आरोप है कि अवर अभियंता, उपखंड अधिकारी और अधीक्षण अभियंता स्तर से बिना मौके की जांच किए अप्रूवल दे दिया गया। ऐसे में इन पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशनल सेक्टर स्कीम के तहत देवीपाटन मंडल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती में 433 करोड़ रुपये से जर्जर लाइनों के हटाने के साथ ही विद्युत खंभों की दूरी कम करने समेत 54 कार्य पूरे किए जा चुके हैं। मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल ने नेवलगंज में कार्यों का जायजा लिया था। जेई, एसडीओ और एक्सईएन स्तर के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई थी। वहीं, अब बलरामपुर के दुल्हिनपुर की आंतरिक जांच कराई है। यहां खंभों के बगल विद्युत खंभे लगाए जाने के अलावा जर्जर लाइनों के हटाने समेत कई तरह के कार्यों में गड़बड़ी मिली है।

आरोप है कि बिना मौके की जांच किए विद्युत विभाग के जेई, एसडीओ व एक्सईएन ने संस्था को अप्रूवल दे दिया। ऐसे में मुख्य अभियंता ने अधिकारियों से जवाब-तलब के बाद कार्यदायी संस्था का भुगतान रोक दिया है। उन्होंने बताया कि अन्य कई स्थानों पर अलग-अलग स्तर पर जांच के बाद रिपोर्ट मांगी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जा सकती है।

[ad_2]

Source link