प्रोजेक्ट अलंकार के कार्य पूरे कराएं : डीएम

[ad_1]

गोंडा। माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार योजना से प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन कार्यों को पूरे कराने के निर्देश जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने सोमवार को बैठक में दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने वित्तीय वर्ष 2021-22 में की कार्ययोजना के तहत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

शहर के दो राजकीय माध्यमिक विद्यालय (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मसकनवा, राजकीय हाईस्कूल मछली गांव मनकापुर, राजकीय स्कूल कल्हुआ मुजेहना, बालिका छात्रावास रुपईडीह, बालिका छात्रावास हलधरमऊ, बालिका छात्रावास इटियाथोक, राजकीय हाईस्कूल बेलहरी बुजुर्ग छपिया में हो रहे निर्माण की प्रगति जानकारी किया। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो।

इस अवसर पर सीडीओ एम. अरुन्मोली, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, डीआईओएस राकेश कुमार, बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह, डीपीओ धर्मेंद्र गौतम, डीएसडब्ल्यूओ राजेश चौधरी, एक्सईएन-प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी, डीएचओ विकास वर्मा, डीएमडब्ल्यूओ, एलईओ योगेश दीक्षित, डीपीआरओ लालजी दुबे, डीएसओ गोपाल पांडेय आदि रहे।

भवन व सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की

– डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने भवन एवं सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। बैठक में सड़कों एवं भवन निर्माण कार्यों के संबंध में पीडब्ल्यूडी व अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी व कार्यदायी संस्थाएं जल्द से जल्द सभी निर्माण कार्य को समय पर पूरा करें। लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर, कृषि महाविद्यालय, अटल आवासीय विद्यालय मनकापुर, राजकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला छात्रावास, मिनी स्टेडियम नरेचा सहित कई अन्य विभागों के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।

[ad_2]

Source link