Gonda News: नवजात के लापता होने की फिर जांच शुरू

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Fri, 16 Jun 2023 11:13 PM IST

थवलिया निबिहा गांव में जांच करते एसपी। – संवाद

गोंडा। नगर कोतवाली क्षेत्र के पथवलिया निबिहा गांव मेें मां के संग सो रही 11 दिन की मासूम बच्ची एक साल पहले लापता हो गई थी। परिवार के लोगों के संग ही गांव के लोगों ने आशंका जताई थी कि बच्ची को कोई जंगली जानवर उठा ले गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की। मगर एक साल बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। शुक्रवार को एसपी ने गांव पहुंचकर पीड़ित माता-पिता से मिलकर मामले की जानकारी ली। एसपी ने मामले की दोबारा जांच के निर्देश दिए हैं।

गांव निवासी परशुराम सोनकर की 11 दिन की मासूम बच्ची नौ सितंबर 2022 को अपनी मां के साथ सो रही थी। भोर में जब उसकी नींद खुली तो बच्ची बिस्तर पर नहीं थी। तलाश शुरू की गई मगर बच्ची का पता नहीं चल सका। मामले में परशुराम सोनकर ने कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मगर एक साल में पुलिस लापता बच्ची का पता नहीं लगा सकी। एक साल से लंबित इस मुकदमे की सच्चाई जानने के लिए एसपी शुक्रवार को गांव पहुंचे और मासूम के माता-पिता के साथ ही ग्रामीणों से जानकारी ली। एसपी आकाश तोमर ने बताया कि मामले की मौके पर पहुंचकर परिवार वालों से जानकारी ली गई है, कोतवाल नगर राकेश सिंह को मामले के दोबारा जांच के निर्देश दिए गए हैं।

[ad_2]

Source link